• img-fluid

    PM मोदी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए भेजेंगे चादर, BJP का अल्पसंख्यक मोर्चा ले जाएगा अजमेर

  • January 10, 2024

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा को चादर सौंपने वाले हैं, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा. पीएम मोदी गुरुवार (11 जनवरी) दोपहर 12.30 बजे इस चादर को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा को सौंपने वाले हैं. पीएम मोदी हर साल अजमेर शरीफ दरगाह पर उर्स के मौके पर चादर भेंट करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी उनकी भेंट की गई चादर को दरगाह पर चढ़ाया जाएगा.

    पीएम पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने अब तक 9 बार अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट की है. इस तरह वह गुरुवार को 10वीं बार ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर भेंट करने वाले हैं. पिछले साल 811वें उर्स के मौके पर उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट की थी. पीएम ने इसकी तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें उनके साथ केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मौजूद थे.

    आरएसएस ने भी भेंट की है चादर
    आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने मंगलवार (9 जनवरी) को अजमेर शरीफ दरगाह को 40 फीट लंबी चादर भेंट की. उन्होंने भारत में अलग-अलग परंपराओं के साथ मिलकर रहने की बात पर जोर दिया और कहा कि भारत धार्मिक यात्राओं, त्योहारों और सद्भाव से भरा हुआ देश है. 40 फीट लंबी चादर को 13 जनवरी को उर्स के मौके पर 51 सदस्यों वाले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधिमंडल के जरिए अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा.


    बीआरएस ने भी दरगाह को भेजी चादर
    वहीं, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मुखिया और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट की है. इस मौके पर तेलंगाना के पूर्व गृह मंत्री महमूद अली, बीआरएस नेता आजम अली और अन्य मुस्लिम धार्मिक नेता उपस्थित रहे. बीआरएस पार्टी अपनी धर्मनिरपेक्ष परंपरा को जारी रखते हुए हर साल अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजती है. चंद्रशेखर राव ने ऐसे समय पर चादर भेजी है, जब वह बीमार चल रहे हैं.

    सोनिया के जन्मदिन के मौके पर दरगाह पर चढ़ाई गई चादर
    कांग्रेस पार्टी की राजस्थान इकाई ने पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाई है. राजस्थान कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के प्रदेश महासचिव एसएम अकबर के नेतृत्व में पार्टी नेता चादर लेकर दरगाह पर पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने दरगाह पर जाकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की बारगाह में फूल और चादर चढ़ाए. इस दौरान सोनिया की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगी गई.

    प्रधानमंत्री से उर्स में सुरक्षा सुनिश्चित करने का किया गया अनुरोध
    अजमेर दरगाह के खादिमों के संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इसमें उनसे 13 से 21 जनवरी तक होने वाले उर्स में शिरकत करने अजमेर दरगाह आने वाले जायरीनों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है. उर्स में शामिल होने के लिए देशभर से जायरीन अजमेर आएंगे.

    खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने कहा, हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 812वां उर्स 13 जनवरी से 21 जनवरी तक हो रहा है और दुनिया भर से विभिन्न जाति, पंथ और धर्म के लोग इसमें शामिल होने के लिए दरगाह आएंगे. कृपया सुनिश्चित करें कि हमारे देश में कोई अप्रिय घटना न हो.

    Share:

    25 बरस में भारत को विकसित देश बनाने का PM मोदी का टारगेट, गुजरात ग्लोबल समिट में बोले- हम...

    Wed Jan 10 , 2024
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (10 जनवरी) को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए सभी को नए साल की बधाई दी. पीएम ने अगले 25 साल में भारत को विकसित देश बनाने का टारगेट रखा है. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे हुए हैं. अब भारत अगले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved