img-fluid

पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता, बजट से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

January 30, 2021

नई दिल्‍ली। एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले आज एक सर्वदलीय बैठक सरकार की तरफ से बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बैठक में सरकार सत्र संबंधी कामकाज से सभी दलों को अवगत कराएगी। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बैठक के लिए सभी दलों के नेताओं से बात की है।

कोरोना वायरस के चलते ये सर्वदलीय बैठक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इसके अलावा एनडीए यानि कि नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस भी 30 जनवरी को बैठक करेगा। बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी 15 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा हिस्सा आठ मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा।

शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद, बिड़ला ने कहा कि उन्होंने सदन की गरिमा का सम्मान करने के लिए लोकसभा में सभी दलों के नेताओं से अनुरोध किया है और कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए उनका सहयोग मांगा है।

नए सत्र के पहले संसद सत्र के शुरू होने पर शुक्रवार को कुल 19 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोहरा रहे हैं कि सरकार को किसानों के आंदोलन से संबंधित समाधान खोजना चाहिए। कांग्रेस के साथ 18 विपक्षी दलों ने किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन का बहिष्कार करने की घोषणा की थी, जो दिल्ली के साथ-साथ सिंघु, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं और अन्य स्थानों पर 26 नवंबर से अपनी मांगों को दबाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Share:

IPL 2021: हरभजन सिंह का करियर नहीं हुआ खत्म, ये टीमें लगा सकती है बोली

Sat Jan 30 , 2021
मुंबई। टीम इंडिया के टॉप स्पिनर यानी हरभजन सिंह को चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिलीज कर दिया है अब उनके पास कोई टीम नहीं है। हरभजन सिंह को आईपीएल 2018 में चेन्नई ने दो करोड़ में खरीदा था लेकिन पिछले साल ना खेलने के बाद भज्जी को सीएसके ने रिलीज कर दिया है। 11 फरवरी तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved