img-fluid

कल पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन, मंत्री सिलावट ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

December 24, 2024

छतरपुर. सोमवार को जल संसाधन मंत्री (Minister) तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat) ने खजुराहो (Khajuraho) में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा किए जाने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना के बारे में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि जनता को इसके महत्व और लाभों की जानकारी दी जा सके।

इस अवसर पर छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, कार्यपालन यंत्री एनसी जैन, लता वर्मा, मोहसिन हसन, मुख्य अभियंता जल संसाधन युवराज वारके, अधीक्षण यंत्री नवीन गौड़, तथा जल संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। मंत्री सिलावट ने अधिकारियों से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से पूरा करने और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने केन बेतवा लिंक परियोजना के बारे में जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और इसके प्रति सकारात्मक माहौल बनाने की दिशा में प्रयास तेज करने के निर्देश दिए।


अंतिम चरण में पहुंची प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां
25 दिसंबर को केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखने खजुराहो आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। तैयारियों को लेकर राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया विशेष सक्रियता दिखाते हुए निरंतर समीक्षा कर रहे हैं।

सोमवार को उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया, साथ ही अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। तदुपरांत विधायक ने खजुराहो नगर परिषद के सभागार में नगर परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, खजुराहो होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गौतम, संरक्षक अविनाश तिवारी, पं. सुधीर शर्मा सहित होटल संघ के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा विधायक पटैरिया द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के सरपंच और सचिवों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल करने का भी प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस ने जारी की प्रतिबंधित सामग्री की सूची
शिलान्यस समारोह हेतु सभास्थल, मार्ग एवं क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की दृष्टि से छतरपुर पुलिस द्वारा व्यवस्थाएं की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था एवं जनसामान्य की सुविधा हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा कई घेरे की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन अथवा ड्रोन कैमरे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद पत्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम छतरपुर जिले के जनपदों एवं ग्राम पंचायतों की जनता ने केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की सौगात के लिए 443 धन्यवाद पत्र दिए हैं। छतरपुर जिले में आगामी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री, स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन के लिए बुन्देलखण्ड की धरती पर खजुराहो में स्वयं पधार रहे हैं। यह परियोजना देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है, जिससे बुन्देलखंड के लोगों की पानी की समस्या का निदान होगा।

Share:

आंबेडकर मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमले तेज करेगी कांग्रेस, बेलगावी की सभा में बुलंद होगी आवाज

Tue Dec 24 , 2024
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई शाह कर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अब कार्य समिति की बैठक में केंद्र सरकार को घेरेगी। कांग्रेस के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बेलगावी में होने जा रही बैठक में डॉ. आंबेडकर के अपमान का मुद्दा जोर-शोर से उठेगा। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved