img-fluid

PM मोदी आज पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

October 27, 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 16वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन (East Asian Summit) में भाग लेने जा रहे हैं। बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम में आतंकवाद (terrorism) के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय हितों (international interests) के मुद्दों पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली (PM Modi Virtually) शामिल होंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन भारत-प्रशांत में प्रमुख नेताओं के नेतृत्व वाला मंच है। 2005 में अपनी स्थापना के बाद से, इसने पूर्वी एशिया के रणनीतिक और भू-राजनीतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 10 आसियान सदस्य देशों के अलावा, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस शामिल हैं।


भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का संस्थापक सदस्य होने के नाते, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को मजबूत करने और समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह आसियान आउटलुक ऑन इंडो पैसिफिक (एओआईपी) और इंडो-पैसिफिक ओशन इनीशिएटिव (आईपीओआई) के जुड़ने से संबंधित भारत-प्रशांत में व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में नेता समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद, कोविड-19 में सहयोग सहित क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हित और चिंता के मामलों पर चर्चा करेंगे। नेताओं से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे पर्यटनऔर ग्रीन रिकवरी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, आर्थिक सुधार पर घोषणाओं को स्वीकार करें, जिन्हें भारत द्वारा सह-प्रायोजित किया जा रहा है।

Share:

BJP नेता पर महिला खिलाड़ी ने लगाया दुष्‍कर्म का आरोप, पुलिस किया गिरफ्तार

Wed Oct 27 , 2021
रांची। झारखंड (Jharkhand) में एक महिला खिलाड़ी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता पर दुष्कर्म का आरोप (allegation of rape) लगाया है, जिसके बाद चक्रधरपुर पुलिस ने आरोपित नेता को गिरफ्तार कर न्‍यायायिक हिरास तें जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी सिंहभूम मीडिया प्रभारी संजय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved