• img-fluid

    G-20 Summit: PM मोदी आज जर्मन चांसलर और स्पेन के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • October 31, 2021

    रोम: जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit 2021) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में पूरी दुनिया को ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ का मंत्र दिया. साथ ही कोरोना से लड़ने में भारत के योगदान का जिक्र किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) सहित कई राष्ट्र प्रमुखों से मुलाकात की.

    दुनिया के सभी बड़े नेता पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिले. पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की और उन्हें भारत आने का न्योता दिया. पीएम मोदी आज जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और स्पेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.

    दुनिया ने देखी हिंदुस्तान की धमक
    दुनिया की आर्थिक महाशक्तियों के नेता इटली में एक साथ एक मंच पर इकट्ठा हुए. सुपरपावर अमेरिका हो, ब्रिटेन या फिर फ्रांस, सभी बड़े और संपन्न देशों के नेता मौजूद रहे. लेकिन G-20 समिट में पीएम मोदी की मौजूदगी पूरे विश्व में हिंदुस्तान की ताकत और उसकी अहमियत का अहसास करा रही थी.

    कोरोना से जंग में ‘मोदी मंत्र’
    कोरोना महामारी के बाद ये पहला मौका था, जब दुनियाभर के बड़े नेता प्रत्यक्ष रूप से एक साथ शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हों. सभी नेताओं ने कोरोना महामारी, इकोनॉमी और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर मंथन किया. जी-20 समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई का जिक्र किया. वैश्विक चेन सप्लाई में भारत की भूमिका को बताते हुए उन्होंने दुनिया को वन अर्थ, वन हेल्थ का मंत्र दिया.


    पीएम मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ने में भारत के योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने 150 से ज्यादा देशों को भारत की मेडिकल सप्लाई का जिक्र किया और वन अर्थ, वन हेल्थ के हमारे विजन के बारे में बात की, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोगात्मक नजरिए को बताता है. प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 देशों को भारत के आर्थिक सुधार में अपना भागीदार बनाने के लिए भी आमंत्रित किया.

    पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिले ग्लोबल लीडर्स
    जी-20 समिट के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से भी मिले. आज प्रधानमंत्री मोदी स्पेन के पीएम और जर्मन चांसलर से मुलाकात करेंगे. जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने दूसरे और नेताओं से भी गर्मजोशी से मुलाकात की. सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी से जिस तरह मिल रहे थे, वो पीएम मोदी की ग्लोबल इमेज और दुनिया में हिंदुस्तान की बढी ताकत और रुतबे को बयां कर रहा था. पीएम मोदी G-20 के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

    प्रधानमंत्री मोदी ने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की. मोदी और पोप फ्रांसिस के बीच 20 मिनट तक तय हुई बैठक करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान दोनों में क्लामेट चेंज, कोरोना, हेल्थ सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.

    पीएम मोदी आज स्कॉटलैंड के ग्लासगो जाएंगे. जहां वे संयुक्त राष्ट्र वैश्विक जलवायु सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में 120 से ज्यादा देशों के नेता जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उपायों पर मंथन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी की इजरायल के प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं से मुलाकात भी होगी.

    Share:

    Drugs Case में बयानबाजी पड़ी भारी, BJP नेता ने नवाब मलिक पर ठोका 100 करोड़ का मुकदमा

    Sun Oct 31 , 2021
    मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मोहित कंबोज (Mohit Kamboj) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के मंत्री और एनसीपी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. बीजेपी नेता मोहित कंबोज का कहना है कि नवाब मलिक ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved