वारसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पोलैंड (Poland.) आगमन को लेकर भारतीय प्रवासियों (Indian immigrants.) में खासा उत्साह है। वे पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 21 से 23 अगस्त तक पोलैंड व यूक्रेन की यात्रा (Trip to Poland and Ukraine) पर रहेंगे। यह 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा होगी।
पोलैंड में रहने वाले सौरभ गिलितवाला ने कहा, मैं मुंबई से सात साल पहले यहां आया था, पर किसी भी भारतीय पीएम का यहां दौरा नहीं हुआ। मोदी के दौरे को लेकर प्रवासी काफी उत्साहित हैं। निश्चित रूप से उनका दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा।
पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान यूक्रेन भी जाएंगे। पीएम मोदी पहले 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। इसके बाद 23 अगस्त को पीएम मोदी युद्ध में झुलस रहे यूक्रेन का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री पोलैंड से कीव तक ट्रेन से यात्रा करेंगे, जिसमें करीब 10 घंटे लगेंगे। वापसी की यात्रा भी लगभग इतनी ही अवधि की होगी। उनकी कीव यात्रा मॉस्को की उनकी हाई-प्रोफाइल यात्रा के कुछ सप्ताह बाद हो रही है, जिसकी अमेरिका और उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने आलोचना की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved