देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का दौरा तय हो गया है। पीएम शुक्रवार 21 अक्तूबर को उत्तराखंड (Uttarakhand) आएंगे, इसी दिन वो केदारनाथ रोपवे (Kedarnath Ropeway), हेमकुंड रोपवे के साथ ही माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वो 22 अक्तूबर को वापस लौट जाएंगे।
मोदी 21 अक्तूबर को सुबह सात बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) पहुंचेंगे, यहां से वो केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। धाम में सबसे पहले वो मंदिर में दर्शन पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद उन्हें केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करना है। मोदी यहां केदारनाथ पुनर्निमाण (Kedarnath Reconstruction) में लगे श्रमिकों से भी बात करेंगे।
सैनिकों संग मनाएंगे दिवाली
केदारनाथ में तीन घंटे बिताने के बाद पीएम बदरीनाथ (Badrinath) रवाना होंगे। यहां भी पहले दर्शन और पूजा का कार्यक्रम है। फिर उन्हे माणा गांव में प्रस्तावित समारोह में भाग लेना है। पीएम माणा में ही हेमकुंड साहिब रोपवे और माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन दोपहर उनका सैनिकों के साथ भी दिवाली मनाने का कार्यक्रम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved