अमरावती. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को आंध्र प्रदेश को दो लाख करोड़ रुपये (Rs 2 lakh crore) से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में आयोजित कार्यक्रम में पीएम परियोजनाओं की आधारशिला (foundation stone) रखेंगे तथा उद्घाटन करेंगे। इनमें हरित हाइड्रोजन केंद्र (Green Hydrogen Centre) और औषधि पार्क (Pharmaceutical Park ) प्रमुखता से शामिल हैं। पिछले वर्ष लगातार तीसरी बार पीएम का पद संभालने के बाद यह मोदी का राज्य का पहला दौरा होगा।
जारी बयान में कहा गया कि पीएम, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ रेलवे जोन की नींव रखेंगे। इसके अलावा, वह अनकापल्ली जिले के पुदिमदका में एनटीपीसी के एकीकृत हरित हाइड्रोजन केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के तहत कंपनी तीन चरणों में 65,370 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसी तरह, पीएम मोदी वर्जुअल तरीके से नक्कापल्ली में 1877 करोड़ के औषधि पार्क की आधारशिला रखेंगे। देश को दवा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यहां ‘बल्क ड्रग पार्क’ की स्थापना की जानी है। लगभग 11,542 करोड़ रुपये के निवेश से 2,002 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस पार्क से 54,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। शिलान्यास और उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी रोड शो करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें 1.5 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
विशाखापत्तनम के लोगों के बीच होने का इंतजार है…
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया में लिखा, मैं हरित ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और अन्य से जुड़े प्रमुख कार्यों का उद्घाटन करने के लिए विशाखापत्तनम के लोगों के बीच होने का इंतजार कर रहा हूं। यह बहुत खुशी की बात है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी। वह इसे राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत पहला ऐसा हब बनाएगी।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन का कल करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री बुधवार शाम को ओडिशा के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम वहां बृहस्पतिवार को 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में भाग लेने के लिए 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है। एक दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी, प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन से रवाना होगी और तीन सप्ताह की अवधि के लिए पर्यटन और धार्मिक महत्व के कई स्थलों की यात्रा करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved