बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

PM मोदी आज सागर में संत रविदास मंदिर की करेंगे नींव, ढाना में होगी आम सभा

भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेंद्र (Prime Minister Narendra Modi) मोदी शनिवार को सागर (Sagar) जिले में 100 करोड़ रुपये की लागत (Rs 100 crore cost) से बनने वाले संत रविदास मंदिर की आधारशिला (Foundation stone of Sant Ravidas temple) रखेंगे। इस मंदिर को नागर शैली से बनाया जाएगा। ढाना ग्राम में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इस वर्ष 8 फरवरी को इस मंदिर के निर्माण की घोषणा की थी। यह मंदिर आस्था के साथ ही शोध का बड़ा केंद्र भी बनेगा।

भूमिपूजन में 500 संत हिस्सा लेंगे
प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे नई दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 2:15 बजे बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास स्मारक मंदिर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में उज्जैन, हरिद्वार, जबलपुर, राजस्थान सहित अन्य स्थानों से करीब 500 संत शामिल होंगे।


11 एकड़ भूमि पर बनेगा मंदिर एवं कला संग्रहालय
11 एकड़ भूमि पर मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर के दीवारों पर दोहे की आकृति उकेरी जाएगी। संत रविदास मंदिर के मध्य में 5500 वर्ग फुट में मुख्य मंदिर होगा। मंदिर में गर्भगृह, अंतराल मंडप तथा अर्धमंडप बनेंगे। संग्रहालय के प्रवेश द्वार के सामने बड़ा-सा जलकुंड बनाया जाएगा। उसके पास विहार करने योग्य विशाल गलियारा बनेगा। मंदिर की दीवारों पर दोहे की आकृति उकेरी जाएगी। मंदिर के आसपास वर्तुलाकार भूमि पर चार गैलरी बनेंगी, जिसमें संत रविदास के जीवन को विस्तृत रूप एवं आधुनिक संसाधनों की सहायता से प्रस्तुत किया जाएगा। संत रविदास की वाणी, उनके कार्य, सामाजिक योगदान को दर्शाया जाएगा।

समरसता यात्राएं पहुंची सागर
संत रविदास जी के संदेश को प्रचारित करने के लिए प्रदेश के पांच स्थानों से समरसता यात्राएं निकली हैं। 55 हजार गांव में भ्रमण करने के बाद ये यात्राएं सागर पहुंची हैं। गांव-गांव में घूम कर उस गांव की मिट्टी और ग्रामीणों की भावनाओं को जोड़ने का काम भी इन यात्राओं के माध्यम से हुआ है। दोपहर 3.15 बजे सागर के ढाना में विभिन्न परियोजनाओं, जिसमें 50 हजार करोड़ की पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण योजना, मोरी-कोरी-विदिशा-हिनौतिया ‘फोर लेन’ तथा हिनौतिया-मेलुआ ‘टू लेन’ सड़कों का भूमि पूजन और कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण एवं आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ढाना से खजुराहो होते हुए शाम 5.35 बजे नई दिल्ली रवाना होंगे।

Share:

Next Post

फिल्म गदर 2 ने की बंपर ओपनिंग, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाएं 40 करोड़

Sat Aug 12 , 2023
नई‍ दिल्‍ली (New Dehli) । एक ओर जहां पहले दिन सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar2 )ने 40 करोड़ की बंपर ओपनिंग (opening) की है, तो दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2, डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाई। 22 साल बाद बड़े पर्दे पर जब सनी देओल (Sunny Deol) एक […]