img-fluid

PM मोदी आज लॉन्च करेंगे विकसित भारत @2047 वॉयस ऑफ यूथ पोर्टल

December 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘विकसित भारत @2047: वॉयस ऑफ यूथ’ पोर्टल लॉन्च (‘Developed India @2047: Voice of Youth’ portal launched) करेंगे। इस अवसर पर पीएम देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (vice chancellors of universities), संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों (Heads of Institutions and Faculty Members) को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का मकसद देश की राष्ट्रीय योजनाओं, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में देश के युवाओं को सक्रिय रूप से शामिल करना है।


भारत के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए एक मंच
पीएमओ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण देश के लिए राष्ट्रीय योजनाओं, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में युवा पीढ़ी को सक्रिय रूप से शामिल करना है। इस दृष्टिकोण के अनुरूप ही ‘विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज’ पहल देश के युवाओं को विकसित भारत के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। विज्ञप्ति में पीएमओ ने आगे बताया कि विकसित भारत@2047 का लक्ष्य भारत को उसकी आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है।

Share:

ईरानी जेल में बंद नरगिस मोहम्मदी के बच्चों ने ग्रहण किया Nobel Prize, मंच से पढ़ा मां का संदेश

Mon Dec 11 , 2023
ओस्लो (Oslo)। नॉर्वे की राजधानी (Norway’s capital) ओस्लो (Oslo) में ईरान (Iran) के खिलाफ संदेश दिया गया। ईरानी मानवाधिकार कार्यकर्ता (Iranian human rights activist) की ओर से ओस्लो में ईरान की अत्याचारी और निरंकुश धार्मिक सरकार (tyrannical and autocratic religious government) के खिलाफ निशाना साधा गया। दरअसल, रविवार को ईरानी जेल में बंद नरगिस मोहम्मदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved