img-fluid

जल जीवन मिशन एप: PM मोदी आज करेंगे लॉन्च, पानी समितियों व ग्राम पंचायतों से भी होगा ऑनलाइन संवाद

October 02, 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के मोबाइल ऐप (mobile app) और राष्ट्रीय जल जीवन कोष (National Water Life Fund) को लॉन्च (Lounch) करेंगे। इस दौरान वे ग्राम पंचायतों (gram panchayats) और पानी समितियों से भी वर्चुअली संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जल जीवन कोष के तहत ग्रामीण इलाकों में घरों, स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों पर जल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी और नल लगवाए जाएंगे। इस कोष में कोई भी व्यक्ति, संस्थान, कंपनी व एनजीओ दान कर सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर ट्वीट (Tweet) भी किया है। उन्होंने लिखा है कि दो अक्टूबर को 11 बजे वे जल शक्ति और ग्राम विकास के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे ग्राम पंचायतों और पानी समितियों से वर्चुअली संवाद कर उन्हें पानी के प्रति जागरूक करेंगे और इस मिशन के फायदे बताएंगे। साथ ही जल जीवन मिशन एप और राष्ट्रीय जल जीवन कोष को भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त, 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा की थी। इस मिशन का उद्देश्य हर घर में पानी की सप्लाई पहुंचाना है। वर्तमान में सिर्फ ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 17 प्रतिशत लोगों के पास ही पानी की सप्लाई है।

Share:

IPL 2021: केकेआर की हार के बाद अंकतालिका में उलटफेर, पंजाब किंग्स पांचवें नंबर पर, जानें बाकी टीमों का हाल

Sat Oct 2 , 2021
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 45वां मैच एक अक्तूबर को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Punjab Kings and Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने तीन गेंद शेष रहते केकेआर पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved