अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के अधीन अजमेर मंडल के मदार रेलखंड तक देश की बहुउपयोगी रेलवे फ्रेट कॉरीडोर परियोजना का ऑनलाईन शुभारंभ करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी गुरुवार पूर्वाह्न ग्यारह बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के 306 किलोमीटर लंबे ट्रैक को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
यह कॉरीडोर न्यू रेवाड़ी-न्यू किशनगढ़-मदार रेलखंड तक संचालित होगी। इस अवसर पर मोदी विश्व की प्रथम इलेक्ट्रिक रुट पर डबल स्टैक 1.5 किलोमीटर लंबी कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से न्यू किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर समारोह का आयोजन किया गया है जहां प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खड़ी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रैक तथा कंटेनर ट्रेन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, रेल मंत्री पीयूष गोयल, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, राजसमंद सांसद दीया कुमारी भी जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि इस ट्रैक का काम 27 दिसंबर 2019 को शुरु किया गया था जिसे अब मूर्तरूप मिलने जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved