• img-fluid

    PM मोदी आज लॉन्च करेंगे अमृत भारत स्टेशन योजना, देश के 508 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

  • August 06, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंस (video conference) के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) को लॉन्च करेंगे। एक साथ देशभर के 508 स्टेशनों के नवीनीकरण (Renovation of 508 stations) वाली इस योजना के लिए स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें इलाके के केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। रेलवे अधिकारी केंद्र सरकार के नए भारत (New India) के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता को दोहराएंगे। इन स्टेशनों पर इस भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिस तरह से लोग प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते हैं, इसी तरह से स्टेशन पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर रेलवे की पूरी योजना से लोग अवगत होंगे।


    उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी (Shobhan Chowdhary) के अनुसार, विश्व के सबसे बड़े और व्यस्ततम रेलवे नेटवर्क्स में से एक है, जो देश के हजारों शहरों और नगरों को परस्पर जोड़ते हुए लाखों लोगों को यातायात का एक महत्वपूर्ण साधन उपलब्ध कराता है। पिछले नौ वर्षों से भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत आधारभूत ढांचे, तकनीक और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों की पुनर्सज्जा, नई रेलवे लाइनें बिछाने, शत-प्रतिशत विद्युतीकरण और यात्रियों एवं परिसंपत्तियों की संरक्षा को बढ़ाने जैसी व्यापक गतिविधियां शामिल हैं।

    प्रधानमंत्री जिन 508 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों के शुभारंभ के साथ पूरे भारत में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का उद्घाटन करेंगे, इनमें से 71 रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे जोन में हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने दिल्ली कैंट, दिल्ली सब्जी मंडी और नरेला में कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

    योजना का उद्देश्य
    – स्टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकास
    – शहर के दोनों छोरों का एकीकरण
    – स्टेशन भवनों का सुधार व पुनर्विकास
    – आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान
    – बेहतर यातायात व्यवस्था और इंटरमोडल इंटीग्रेशन
    – मार्गदर्शन के लिए एक-समान और सहायक सूचक चिन्ह
    – मास्टर प्लान में उचित संपत्ति विकास का प्रावधान
    – लैंडस्केपिंग, स्थानीय कला और संस्कृति
    – 24470 करोड़ होगी परियोजना की लागत

    प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ होगी और इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी। प्रधानमंत्री जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं।

    विश्व स्तरीय सुविधाएं देना प्राथमिकता
    पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते हैं और रेलवे लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन है। उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को प्राथमिकता दी है। इस दृष्टिकोण से 1,309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की गई। योजना के तहत पीएम मोदी 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे।

    सिटी सेंटर के रूप में होंगे विकसित
    पीएमओ ने कहा, इसके तहत शहर के दोनों किनारों के समुचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। यह एकीकृत दृष्टिकोण शहर के समग्र शहरी विकास के समग्र दृष्टिकोण से प्रेरित है, जो रेलवे स्टेशन के आसपास केंद्रित है।

    Share:

    वीडियोकॉन कंपनी को ऋण सुविधा मामले में ICICI बैंक को करोड़ो का नुकसान

    Sun Aug 6 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । आरोप पत्र (charge sheet) के अनुसार, चंदा कोचर (Kochhar) पर आरोप है कि उन्होंने एमडी-सीईओ (CEO) बनने के बाद एक मई 2009 को वीडियोकॉन (videocon) ग्रुप छह रुपया टर्म लोन (Loan)(आरटीएल) मंजूर किये। जून 2009 से अक्टूबर 2011 तक बैंक ने वीडियोकॉन को 1,875 करोड़ रुपये के आरटीएल स्वीकृत किये। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved