• img-fluid

    PM मोदी आज 17वें पीबीडी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, विदेश मंत्री भी रहेंगे मौजूद

  • January 09, 2023

    इंदौर (Indore)। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (पीबीडी) (Pravasi Bhartiya Divas Convention (PBD)) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) मंगलवार, 10 जनवरी को इसका समापन करेंगी। राष्ट्रपति समापन सत्र में प्रवासी भारतीयों को सम्मानित भी करेंगी। यह सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा।


    पीएम मोदी ने क्या ट्वीट
    पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर शहर इंदौर में रहेंगे। यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। आगे पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर इंदौर में होने की उम्मीद है।

    सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे
    ‘प्रवासी : अमृत काल में भारत की प्रगति के विश्वसनीय भागीदार’ की थीम के तहत हो रहे तीन दिवसीय सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में पहले दिन गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, ऑस्ट्रेलिया की सांसद जेनेटा मैस्करेनहास शामिल हुए।

    विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को उद्घाटन संबोधन देंगे। प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को मनाया जाता है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में इसे मनाने की घोषणा की थी। यह दिन महात्मा गांधी की भारत वापसी का प्रतीक है। महात्मा गांधी वर्ष 1915 में दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे। 2015 के बाद से यह हर दूसरे साल मनाया जाता है।

    सम्मेलन में शिरकत करने कई अतिथि पहुंचे
    सम्मेलन में शिरकत करने वाले अतिथि लगभग पहुंच चुके हैं। शनिवार को कई मेहमान इंदौर पहुंचे। इनमें सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी भी शामिल हैं। सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तुरंत बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा, दोनों आयोजन आठ से 12 जनवरी तक होंगे।

    Share:

    कंझावला कांड में एक और चश्मदीद आया सामने? दिल्ली पुलिस ने नहीं सुनी थी उसकी बात

    Mon Jan 9 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली के कंझावला कांड (Kanjhawala incident) की जांच में अब एक और अहम जानकारी सामने आई है। घटना वाली रात जब 20 वर्षीय अंजलि सिंह बलेनो कार के नीचे को घसीटा जा रहा था तब एक डिलीवरी ब्वॉय ने उसे देख लिया था। उसने रोहिणी इलाके (Rohini locality) में पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved