वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (13 दिसंबर को) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन (Kashi Vishwanath Corridor Inauguration) करेंगे. पीएम मोदी (PM Modi) ने 2014 के चुनाव में वाराणसी लोक सभा सीट से नामांकन के बाद बयान दिया था- ‘मां गंगा ने बुलाया है.’ मां गंगा और काशी से जुड़ा सबसे बड़ा वादा पीएम मोदी (PM Modi) 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन(Kashi Vishwanath Corridor Inauguration) करके पूरा करने जा रहे हैं.
काशी में गंगा आरती करेंगे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर DLW गेस्ट हाउस जाएंगे. शाम 5:30 बजे के आसपास पीएम मोदी रविदास घाट पहुंचेंगे, जहां से क्रूज से दशाश्वमेध घाट जाएंगे. यहां पीएम मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी गंगा आरती में शामिल होंगे. इस बात की भी संभावना है कि गंगा आरती के बाद क्रूज पर ही पीएम मोदी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान आतिशबाजी और लेजर शो जैसे कार्यक्रम भी होंगे. उसके बाद पीएम मोदी DLW गेस्ट हाउस रवाना हो जाएंगे.
वाराणसी में पीएम मोदी का कार्यक्रम
– 12:00 PM से 12:10 PM तक- दर्शन-पूजन, काल भैरव मंदिर
– 1:00 PM से 1:20 PM तक- दर्शन-पूजन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर
– 1:25 PM से 2:25 PM तक- श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कार्यक्रम
– 2:30 PM से 3:50 PM तक- रास्ते में विभिन्न भवनों का निरीक्षण
– 3:50 PM बजे- प्रस्थान, रविदास पार्क से DLW गेस्ट हाउस
– 4:00 PM बजे से 5:30 PM तक- DLW गेस्ट हाउस में समय आरक्षित
– 6:00 PM से 8:45 PM तक- आरक्षित, (गंगा आरती और बैठक)- रविदास पार्क जेट्टी
– 9:10 PM बजे- आगमन, DLW गेस्ट हाउस, वाराणसी
आज पूरा होगा बापू का सपना:सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महात्मा गांधी भी जब वाराणसी आए थे तो उन्होंने भी यहां के हालात देखकर तीखी टिप्पणियां की थीं. लेकिन 100 सालों में किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. काशी विश्वनाथ ने विदेशी आक्रांताओं को झेला है.
कॉरिडोर का श्रेय लेने के लिए लगी होड़
वहीं यूपी के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की क्रोनोलॉजी: सपा सरकार में करोड़ों का आवंटन हुआ, सपा सरकार में कॉरिडोर हेतु भवनों का अधिग्रहण शुरू हुआ और मंदिरकर्मियों के लिए मानदेय तय किया गया. ‘पैदलजीवी’ बताएं कि सपा सरकार के वरुणा नदी के स्वच्छता अभियान को क्यों रोका और मेट्रो का क्या हुआ? इसके अलावा अखिलेश यादव ने रविवार को कहा था कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की शुरुआत हमने की थी, सपा सरकार में कैबिनेट से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पास हुआ. हम उसका डॉक्यूमेंट आप सभी को दे देंगे. अब डॉक्यूमेंट के साथ बात होगी, बिना डॉक्यूमेंट के कोई बात नहीं होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved