• img-fluid

    प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन

  • December 13, 2021

    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (13 दिसंबर को) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन (Kashi Vishwanath Corridor Inauguration) करेंगे. पीएम मोदी (PM Modi) ने 2014 के चुनाव में वाराणसी लोक सभा सीट से नामांकन के बाद बयान दिया था- ‘मां गंगा ने बुलाया है.’ मां गंगा और काशी से जुड़ा सबसे बड़ा वादा पीएम मोदी (PM Modi) 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन(Kashi Vishwanath Corridor Inauguration) करके पूरा करने जा रहे हैं.



    बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) काशी आगमन के बाद सबसे पहले काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से गंगा नदी के किनारे उतरेंगे. पीएम मोदी क्रूज से ललिता घाट पहुंचेंगे. ललिता घाट से कलश में गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में जाएंगे. 11 अर्चकों के साथ पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. देशभर के बड़े साधु-संतों, आचार्य और शंकराचार्य को निमंत्रण दिया गया है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ ही पूरे काशी में बाबा विश्वनाथ का प्रसाद बांटा जाएगा. हर घर तक प्रसाद पहुंचाने की योजना बनाई गई है.

    काशी में गंगा आरती करेंगे प्रधानमंत्री
    पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर DLW गेस्ट हाउस जाएंगे. शाम 5:30 बजे के आसपास पीएम मोदी रविदास घाट पहुंचेंगे, जहां से क्रूज से दशाश्वमेध घाट जाएंगे. यहां पीएम मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी गंगा आरती में शामिल होंगे. इस बात की भी संभावना है कि गंगा आरती के बाद क्रूज पर ही पीएम मोदी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान आतिशबाजी और लेजर शो जैसे कार्यक्रम भी होंगे. उसके बाद पीएम मोदी DLW गेस्ट हाउस रवाना हो जाएंगे.

    वाराणसी में पीएम मोदी का कार्यक्रम
    – 12:00 PM से 12:10 PM तक- दर्शन-पूजन, काल भैरव मंदिर
    – 1:00 PM से 1:20 PM तक- दर्शन-पूजन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर
    – 1:25 PM से 2:25 PM तक- श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कार्यक्रम
    – 2:30 PM से 3:50 PM तक- रास्ते में विभिन्न भवनों का निरीक्षण
    – 3:50 PM बजे- प्रस्थान, रविदास पार्क से DLW गेस्ट हाउस
    – 4:00 PM बजे से 5:30 PM तक- DLW गेस्ट हाउस में समय आरक्षित
    – 6:00 PM से 8:45 PM तक- आरक्षित, (गंगा आरती और बैठक)- रविदास पार्क जेट्टी
    – 9:10 PM बजे- आगमन, DLW गेस्ट हाउस, वाराणसी

    आज पूरा होगा बापू का सपना:सीएम योगी
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महात्मा गांधी भी जब वाराणसी आए थे तो उन्होंने भी यहां के हालात देखकर तीखी टिप्पणियां की थीं. लेकिन 100 सालों में किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. काशी विश्वनाथ ने विदेशी आक्रांताओं को झेला है.

    कॉरिडोर का श्रेय लेने के लिए लगी होड़
    वहीं यूपी के पूर्व सीएम व सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की क्रोनोलॉजी: सपा सरकार में करोड़ों का आवंटन हुआ, सपा सरकार में कॉरिडोर हेतु भवनों का अधिग्रहण शुरू हुआ और मंदिरकर्मियों के लिए मानदेय तय किया गया. ‘पैदलजीवी’ बताएं कि सपा सरकार के वरुणा नदी के स्वच्छता अभियान को क्यों रोका और मेट्रो का क्या हुआ? इसके अलावा अखिलेश यादव ने रविवार को कहा था कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की शुरुआत हमने की थी, सपा सरकार में कैबिनेट से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पास हुआ. हम उसका डॉक्यूमेंट आप सभी को दे देंगे. अब डॉक्यूमेंट के साथ बात होगी, बिना डॉक्यूमेंट के कोई बात नहीं होगी.

    Share:

    Punjab : Assembly elections में गैर जट सिख समुदाय निर्णायक फैक्टर', कांग्रेस नेता की सोनिया गांधी को सलाह

    Mon Dec 13 , 2021
    चंडीगढ़। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Poll) को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी की नजर राज्य के गैर जट सिख (Non-Jatt Sikh) वोटों पर है। कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह टिक्का ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से इस समुदाय को चुनाव में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved