• img-fluid

    PM मोदी आज समंदर पर बने भारत के सबसे लंबे पुल का करेंगे उद्घाटन

  • January 12, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। समंदर पर बने भारत (India longest bridge) के सबसे लंबे पुल (Mumbai Trans Harbour Link Opening) का आज आगाज होगा, जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे। इसके साथ ही नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और 30,500 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

    शहरी परिवहन अवसंरचना और संपर्क को मजबूत करके लोगों के आवागमन की सुगमता को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप पीएम मोदी मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) (Mumbai Trans Harbour Link Opening) का उद्घाटन करेंगे, जिसे अब ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ (Atal Bihari Vajpayee Sewri-Nhava Sheva Atal Setu) नाम दिया गया है. भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल का निर्माण 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है।


    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और फिर प्रदेश में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी ने दिसंबर, 2016 में इस पुल की आधारशिला रखी थी. यह भारत का सबसे लंबा पुल और भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. यह पुल लगभग 21.8 किमी लंबा छह लेन वाला पुल है, जिसकी लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है।

    यह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सीधा संपर्क प्रदान करेगा और मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय को भी कम करेगा. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच संपर्क में भी सुधार होगा. प्रधानमंत्री मोदी ‘ईस्टर्न फ्रीवेज ऑरेंज गेट’ को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे. 9.2 किलोमीटर लंबी सुरंग 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी और यह मुंबई में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास होगा।

    वह सूर्या क्षेत्रीय पेयजल परियोजना के पहले चरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 1,975 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित यह परियोजना महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिलों को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगी, जिससे लगभग 14 लाख लोगों को लाभ होगा. पीएम मोदी कई रेल परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. वह ‘सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन’- विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईईपीजेड एसईजेड) के लिए ‘भारत रत्नम’ (मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर) का उद्घाटन करेंगे. इसमें विशेष रूप से विकलांग छात्रों सहित इस क्षेत्र के कार्यबल के कौशल विकास के लिए एक प्रशिक्षण स्कूल होगा.‘मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर’ रत्न और आभूषण व्यापार में निर्यात क्षेत्र को बदलेगा और घरेलू विनिर्माण को भी मदद करेगा।

    अटल सेतु से जुड़ी खास बातें
    एक अधिकारी के मुताबिक, इस मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर कार, टैक्सी, हल्के मोटर वाहन, मिनीबस और टू-एक्सल बसों जैसे वाहनों की गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. उन्होंने कहा कि पुल की चढ़ाई और उतरने के वक्त गाड़ियों की गति सीमा 40 किमी प्रति घंटे तक सीमित रहेगी. मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक मुंबई के सेवरी से शुरू होती है और रायगढ़ जिले के उरण तालुका के न्हावा शेवा में समाप्त होती है।

    किन गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री
    अधिकारी के मुताबिक, मुंबई की ओर जाने वाले मल्टी-एक्सल भारी वाहनों, ट्रकों और बसों को ईस्टर्न फ्रीवे पर प्रवेश नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि इन वाहनों को आगे की आवाजाही के लिए मुंबई पोर्ट-सिवड़ी निकास (निकास 1 सी) का उपयोग करना होगा और ‘गाडी अड्डा’ के पास एमबीपीटी रोड लेना होगा. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल, मोपेड, तिपहिया वाहन, ऑटो, ट्रैक्टर, जानवरों द्वारा खींचे जाने वाले वाहन और धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए कोई प्रवेश नहीं होगा. बता दें कि एमटीएचएल एक 6-लेन समुद्री लिंक है, जिसका विस्तार समुद्र पर 16.50 किलोमीटर और भूमि पर 5.5 किलोमीटर है. इसके उद्घाटन के बाद से मुंबई और नवी मुंबई के बीच की दूरी केवल 20 मिनट में तय हो सकेगी, जो कि अब तक 2 घंटे लगते हैं।

    अटल सेतु की विशेषताएं
    – 21.8 किमी लंबा है अटल सेतु
    – 17,840 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है
    – 2016 के दिसंबर माह में रखी थी आधारशिला
    – 16.5 किमी समुद्र पर तो 5.5 किमी जमीन पर बना

    Share:

    दुनियाभर में इस साल बढ़ेगी बेरोजगारी, महंगाई से हालात होंगे बदतरः संयुक्त राष्ट्र

    Fri Jan 12 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। इस साल दुनियाभर में बेरोजगारी (Unemployment will increase worldwide) बढ़ेगी। 20 लाख से अधिक लोगों (more than 20 lakh people) के पास काम नहीं होगा। संयुक्त राष्ट्र की श्रम एजेंसी (United Nations Labor Agency.) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) (International Labor Organization (ILO)) के मुताबिक, बेरोजगारी और रोजगार परक कामकाज में मौजूदा खाई की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved