• img-fluid

    PM मोदी आज करेंगे भारत टेक्स-2024 का उद्घाटन, 100 से अधिक देश लेंगे हिस्सा

  • February 26, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भारत टेक्स-2024 (Bharat Tex 2024 ) का उद्घाटन करने जा रहे हैं। बता दें, कि यह देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों (largest global textile programs) में से एक है।

    भारत टेक्स-2024 का आयोजन सोमवार से गुरुवार तक किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया, पीएम के 5एफ विजन से प्रेरणा लेते हुए, इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन फोकस के माध्यम से विदेशों तक एक एकीकृत फार्म है, जो संपूर्ण कपड़ा मूल्य श्रृंखला को कवर करता है।


    पीएम मोदी सोमवार सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि भारत टेक्स कपड़ा क्षेत्र में भारत की शक्ति का प्रदर्शन करेगा और वैश्विक कपड़ा महाशक्ति के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि करेगा।

    दरअसल, चार दिवसीय कार्यक्रम में 65 से अधिक ज्ञान सत्र होंगे, जिसमें 100 से अधिक वैश्विक पैनलिस्ट इस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसमें स्थिरता और गोलाकारता पर समर्पित मंडप भी होंगे। एक ‘इंडी हाट’; भारतीय कपड़ा विरासत, स्थिरता और वैश्विक डिजाइन जैसे विविध विषयों पर फैशन प्रस्तुतियां होंगी।

    100 से अधिक देश बनेंगे हिस्सा
    भारत टेक्स – 2024 में कपड़ा छात्रों, बुनकरों, कारीगरों और कपड़ा श्रमिकों के अलावा नीति निर्माताओं और वैश्विक सीईओ, 3,500 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। इसके अलावा इस इवेंट में 100 से अधिक देशों के तीन हजार से अधिक खरीदारों और 40,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों की भागीदारी की उम्मीद है।

    आयोजन के दौरान 50 से अधिक घोषणाओं और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। इससे कपड़ा क्षेत्र में निवेश और व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा और निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी। सूचना के मुताबिक यह प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा।

    Share:

    बेंगलुरु में बोले नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला, 'कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा'

    Mon Feb 26 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (Jammu and Kashmir National Conference) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने रविवार को बेंगलुरु (Bengaluru) में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा. ‘संविधान और राष्ट्रीय एकता सम्मेलन-2024’ में समापन भाषण देते हुए श्रीनगर से सांसद ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved