img-fluid

PM मोदी आज करेंगे Aero India Show का उद्घाटन, सुपरसोनिक विमान दिखाएगा अपना जलवा

February 13, 2023

बेंगलुरु (Bangalore)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बेंगलुरु (Bangalore) में एयरो इंडिया मेगा शो (Aero India Mega Show) का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन करेंगे। पांच दिनों तक चलने वाले इस शो में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लि. (एचएएल) (Hindustan Aeronautics Ltd. (HAL)) की अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक युद्धक प्रशिक्षण विमान (supersonic combat training aircraft) अपना जलवा दिखाएगा। एयरो इंडिया शो में पहली बार एचएलएफटी-42 को उतारा जाएगा। एचएएल ने कहा कि यह अत्याधुनिक विमान मौजूदा दौर के युद्ध के माहौल के लिए बेहद उपयोगी और इलेक्ट्रॉनिक और इंफ्रारेड खोजी वायर कंट्रोल सिस्टम से लैस है।

बेंगलुरु स्थित वायुसेना अड्डे पर हो रहे इस एयर शो में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के 15 हेलिकॉप्टरों के जरिए ‘आत्मनिर्भर विन्यास’ का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक हल्के हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’, हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर और हल्के उपियोगिता वाले हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। उधर, इस एयर शो के 14वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।


अमेरिका का सबसे बड़ा दल होगा शामिल
बेंगलुरु स्थित अमेरिकी दूतावास की प्रभारी अधिकारी एलिजाबेथ जोंस ने कहा कि इस प्रमुख एयर शो के इतिहास में उनके देश का प्रतिनिधिमंडल अब तक का सबसे बड़ा होगा। एक मुक्त, खुला और लचीला हिंद प्रशांत क्षेत्र बनाने के लिए कई मायनों में भारत और अमेरिका महत्वपूर्ण भागीदार हैं।

14वें एयरो इंडिया की थीम रन-वे टू अ बिलियन अपॉरच्यूनिटीज है। यह एयर शो प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया, मेक फॉर दी वर्ल्ड सपने को ऊंची उड़ान देने वाला साबित होगा, क्योंकि इसमें विमानन क्षेत्र के स्वदेशी उपकरणों व प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा विदेशी कंपनियां भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी भी करेंगी। शो के दौरान स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान–तेजस, एचटीटी-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर और उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर को निर्यात के लिए पेश किया जाएगा। शो के जरिये स्वदेशी एमएसएमई और स्टार्टअप के बीच एकीकरण की संभावनाएं भी बढ़ेंगी, जिससे रक्षा क्षेत्र में भारत वैश्विक आपूर्ति शृंखला का बड़ा भागीदार बन जाएगा।

80 से ज्यादा देश होंगे शामिल
पांच दिन के आयोजन में 80 से अधिक देश शामिल होंगे। इसके अलावा 30 देशों के मंत्री, वैश्विक व भारतीय उपकरण निर्माता कंपनियों के 65 सीईओ भी शो में हिस्सा लेंगे। एयरो इंडिया 2023 प्रदर्शनी में 109 विदेशी और 700 से ज्यादा भारतीय कंपनियां भाग लेंगी। प्रदर्शनी में भाग लेने वाली भारतीय कंपनियों में एमएसएमई और स्टार्टअप शामिल हैं।

Share:

Earthquake: असम के बाद सिक्किम में भी कांपी धरती, आया 4.3 तीव्रता का भूकंप

Mon Feb 13 , 2023
गंगटोक (Gangtok)। असम के बाद अब सिक्किम (Sikkim) में भी भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 (earthquake measured 4.3 on the Richter scale.) मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप के झटके सोमवार (13 फरवरी) को सुबह करीब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved