• img-fluid

    PM मोदी आज कर्नाटक और पुणे में करेंगे रैली, अमित शाह बिहार में भरेंगे हुंकार

  • April 29, 2024


    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सभी चार महायुति (NDA) उम्मीदवारों के समर्थन में सोमवार, 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे (Pune) शहर में एक मेगा रैली (rallies)  करने वाले हैं. रैली, महा विजय संकल्प सभा, रेसकोर्स ग्राउंड में शाम 4 बजे से 9 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. बता दें कि पुणे में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.


    पिछले सप्ताह शुक्रवार को महायुति नेताओं ने मोदी की रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की. बैठक के बाद महाराष्ट्र उच्च एवं तकनीकी शिक्षा चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को पुणे के रेस कोर्स में रैली करेंगे. हमें रैली में दो लाख लोगों के आने की उम्मीद है. पुणे, मावल, बारामती और शिरूर के पार्टी पदाधिकारी 29 अप्रैल को उपस्थित रहेंगे. हमने तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक बैठक की.’

    मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी चार महायुति उम्मीदवारों – पुणे में भाजपा के मुरलीधर मोहोल, बारामती में राकांपा की सुनेत्रा पवार, शिरूर में राकांपा के शिवाजीराव अधलराव पाटिल और मावल निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना के श्रीरंग बार्ने के समर्थन में रैली करेंगे. महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल के मुताबिक रैली में करीब दो लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. पाटिल ने कहा, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी रैली में भाग लेंगे.

    कार्यक्रम के बाद वह पुणे के राजभवन में रुकेंगे. मोदी की रैली के मद्देनजर महा विकास अघाड़ी (MVA) ने 29 अप्रैल को पुणे में अपनी निर्धारित सार्वजनिक बैठक 30 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी. बैठक में उद्धव ठाकरे और शरद पवार शामिल होंगे.

    बिहार में अमित शाह भरेंगे हुंकार
    वहीं अमित शाह एकबार फिर से आज (सोमवार, 29 अप्रैल) को बिहार पहुंच रहे हैं. वह आज झंझारपुर और बेगूसराय में एक विशाल रैली को संबोधित करने वाले हैं. अमित शाह सुबह 11 बजे पटना पहुंचेंगे. वहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए जनसभा स्थल तक जाएंगे. वह सुबह 11.45 बजे झंझारपुर में स्थित लक्ष्मी नारायण दुर्गा मंदिर मैदान लौकहा में एक आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाह दोपहर 1.45 बजे के करीब बेगूसराय के जीडी कॉलेज मैदान में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

    Share:

    सतना में अमेरिकी मूल के माता-पिता ने मातृछाया की बच्ची ईशानी को लिया गोद

    Mon Apr 29 , 2024
    सतना (Satna)। कलेक्टर अनुराग वर्मा (Collector Anurag Verma) ने रविवार को मातृछाया सेवा भारती (Matrachaya Seva Bharti) सतना पहुंचकर गोद लेने के इच्छुक अमेरिकी मूल के नागरिकों के हाथों में बच्ची ईशानी को सौंपा। कलेक्टर वर्मा (Collector Anurag Verma) ने मातृछाया में स्वयं उपस्थित होकर दत्तक ग्रहण की कार्यवाही पूर्ण की और इच्छुक दंपित्त से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved