img-fluid

पीएम मोदी आज सिंगापुर रवाना होने से पूर्व ब्रुनेई के सुल्तान के आलीशान महल में करेंगे लंच

September 04, 2024

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में मंगलवार को ब्रुनेई (Brunei) पहुंचे। मोदी द्विपक्षीय यात्रा पर ब्रुनेई आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। वर्ष 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह(Manmohan Singh) 11वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India Summit) में भाग लेने के लिए ब्रुनेई गए थे। प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर शहजादे अल-मुहतदी बिल्लाह ने स्वागत किया। मोदी को हवाई अड्डे पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी प्रदान किया गया। मोदी बुधवार को ब्रुनेई से सिंगापुर जाएंगे।


आज ही सिंगापुर रवाना हो जाएंगे
ब्रुनेई से पीएम मोदी बुधवार को सिंगापुर जाएंगे, जहां वह राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग, गोह चोक टोंग से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री सिंगापुर के कारोबारी समुदाय के नेताओं से भी मिलेंगे।

पहले कब-कब हुई मुलाकात?
प्रधानमंत्री मोदी और ब्रुनेई सुल्तान की पहली मुलाकात नवंबर 2014 में नेपीता में 25वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। फिर उनकी मुलाकात मनीला में आयोजित 2017 पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी।

द्विपक्षीय चर्चा में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री
सुबह 8.50 बजे (भारतीय समयानुसार) प्रधानमंत्री द्विपक्षीय चर्चा में हिस्सा लेंगे। इसमें रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य जैसे सहयोग के क्षेत्रों पर फोकस रहेगा। दोनों देशों के बीच कई MoU पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद है।

दुनिया का सबसे बड़े महल में लंच करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज सुल्तान हसनअल बोल्किया के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी सुल्तान के आधिकारिक निवास इस्ताना नूरुल इमान पैलेस में मिलेंगे, जो दुनिया का सबसे बड़ा महल है। इस महल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। इसमें 1,788 कमरे, 257 बाथरूम और 38 तरह के संगमरमर से बनी 44 सीढ़ियां हैं। इस यात्रा से ब्रुनेई के साथ रक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सहयोग, क्षमता निर्माण, संस्कृति के साथ-साथ लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित सभी मौजूदा क्षेत्रों में दोनों देशों का सहयोग और मजबूत होगा तथा नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशे जाएंगे।

Share:

Weather: गुजरात-आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर, अभी नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट

Wed Sep 4 , 2024
अहमदाबाद. देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का दौर जारी है. वहीं, गुजरात, तेलंगाना (Gujarat, Telangana) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने 4 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved