नई दिल्ली। रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु में एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्टरी देश को सौंपेंगे।
रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि 615 एकड़ में फैली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. की ग्रीनफील्ड हेलिकॉप्टर फैक्टरी को देश की हेलिकॉप्टर संबंधी सभी जरूरतों का एक ही जगह समाधान उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है। शुरुआत में लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर बनाए जाएंगे। एचएएल की 20 साल में 3 से 15 टन के 1,000 से अधिक हेलिकॉप्टर बनाने की योजना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved