• img-fluid

    मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे PM मोदी, CM शिवराज सिंह बोले- जब भी आते हैं…

  • September 08, 2023

    भोपाल। G20 कार्यक्रम 9 और 10 सितंबर के बीच दिल्ली में आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में सभी राष्ट्राध्यक्षों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीटिंग करने वाले हैं। जी20 का यह कार्यक्रम 10 सितंबर को खत्म होगा। इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 कार्यक्रम के खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश आने वाले हैं। दरअसल इस बात का खुलासा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी पुन: 14 सितंबर को मध्य प्रदेश बुंदेलखंड की धरती पर पधार रहे हैं। यहां बीना रिफाईनरी स्थापित है। उन्होंने कहा, ‘यहां पेट्रो केमिकल उत्पाद का कॉम्प्लेक्स बन रहा है। इसमें लगभग 50 हजार करोड़ का निवेश आएगा। हजारों बच्चों को इससे रोजगार का लाभ मिलेगा। वो उसका भूमि पूजन करने के लिए पधार रहे हैं। यहां केवल पेट्रोकेमिकल उत्पादन ही नहीं बल्कि टेक्सटाइल पार्क समेत कुल 2 लाख के करोड़ के निवेश के कामों का भूमि पूजन करेंगे।’


    एमपी में 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस सौगात से राज्य में 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जब भी मध्य प्रदेश आते हैं तो वे ढेर सारी सौगात लेकर आते हैं। 14 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी बीना पधार रहे हैं। यहां वे बीना रिफायनरी के लिए अलावा कुल 2 लाख करोड़ की सौगात मध्य प्रदेश को देने वाले हैं जिससे राज्य में रोजगार का सृजन होगा और युवाओं को मौके मिलेंगे।’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल जी20 कार्यक्रम में व्यस्त हैं। जी20 के खत्म होने के बाद वे बीना के दौरे पर जाने वाले हैं।

    Share:

    जी-20 समिट में आए ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, भारत से अपने रिलेशन को लेकर कही ये बड़ी बात

    Fri Sep 8 , 2023
    डेस्क: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन (Rishi Sunak in G-20 Sumimit) में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं। इस दौरान वे मजाकिया मूड में नजर आए। उन्होंने मजाकिया लहजे में भारत के साथ अपने संबंधों को लेकर बात कही है। ऋषि सुनक ने मजाकिया लहजे में कहा कि भारत के दामाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved