img-fluid

PM मोदी आज Pariksha Pe चर्चा में विद्यार्थियों को देंगे तनाव से निपटने के देंगे टिप्स

  • February 10, 2025

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2025) करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों (Students, teachers and parents) के साथ परीक्षा से संबंधित तनाव से निपटने के तरीकों पर बातचीत कर टिप्स देते हैं। परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) प्रोग्राम नई दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में आज सुबह 11 बजे से होगा। यह पीपीसी का आठवां संस्करण है।


    प्रधानमंत्री ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बच्चों को परीक्षा के तनाव से उबरने के उद्देश्य से मदद के लिए कार्यक्रम को देखने की अपील की। प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट के साथ एक वीडियो भी जारी किया। वीडियो में मोदी विभिन्न राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, केरल, त्रिपुरा और बिहार से आए छात्रों को अपने हाथ से तिल-गुड़ बांटते नजर आ रहे हैं। इसमें प्रधानमंत्री बच्चों से हल्के-फुल्के अंदाज में हैंड राइटिंग सुधारने से जुड़ी बात करते हैं। वह बच्चों को गणित विषय के लिए क्रिकेट मैच में बल्लेबाज की तरह दबाव की परवाह नहीं करने की सलाह देते नजर आए।

    पीपीसी का 8वां संस्करण पहले ही एक नया मानदंड स्थापित कर चुका है। 5 करोड़ से अधिक भागीदारी के साथ, इस वर्ष का कार्यक्रम एक जन आंदोलन के रूप में अपनी स्थिति को दर्ज कराएगा, जो सीखने के सामूहिक रूप से जश्‍न मनाने को प्रेरित करेगा। इस वर्ष, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 36 छात्रों का चयन राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से किया गया है।

    परीक्षा पे चर्चा 2025 में सात ज्ञानवर्धक एपिसोड
    परीक्षा पे चर्चा 2025 में सात ज्ञानवर्धक एपिसोड होंगे, जो छात्रों को जीवन और सीखने के आवश्यक पहलुओं पर मार्गदर्शन देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्‍यात हस्तियों को एक साथ लाएंगे। प्रत्येक एपिसोड निम्‍नलिखित प्रमुख विषयों को संबोधित करेगा।

    खेल और अनुशासन – एमसी मैरीकॉम, अवनी लेखारा और सुहास यतिराज अनुशासन के जरिए लक्ष्य निर्धारण, संघर्ष क्षमता और तनाव प्रबंधन पर चर्चा करेंगे।

    मानसिक स्वास्थ्य – दीपिका पादुकोण भावनात्मक कल्याण और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर बल देंगी।

    पोषण – विशेषज्ञ शोनाली सभरवाल, रुजुता दिवेकर और रेवंत हिमात्सिंगका (खाद्य किसान) स्वस्थ खान-पान की आदतों, नींद और समग्र कल्‍याण पर रोशनी डालेंगे।

    प्रौद्योगिकी एवं वित्त – गौरव चौधरी (तकनीकी गुरुजी) और राधिका गुप्ता प्रौद्योगिकी को एक ज्ञानार्जन टूल और वित्तीय साक्षरता के रूप में केसे इस्‍तेमाल किया जाए, इसके बारे में बताएंगे।

    रचनात्मकता और सकारात्मकता – विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को सकारात्मकता विकसित करने और नकारात्मक विचारों को प्रबंधित करने के लिए प्रेरित करेंगे।

    एकाग्रता और मानसिक शांति – सद्गुरु मानसिक स्पष्टता और ध्यान के लिए व्यावहारिक माइंडफुलनेस तकनीकों से परिचित कराएंगे।

    सफलता की कहानियां – यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई और पिछले पीपीसी प्रतिभागियों के टॉपर्स बताएंगे कि कैसे पीपीसी ने उनकी तैयारी और मानसिकता को आकार दिया।

    Share:

    Chhattisgarh: सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 20 पुरुष और 11 महिला नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद

    Mon Feb 10 , 2025
    रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली (Naxalites) मारे गए. आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के 4 जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved