नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) योगी सरकार के मंत्रियों को 16 मई को सुशासन का मंत्र देंगे। नेपाल से लौटते वक्त पीएम मोदी कुछ घंटे लखनऊ (Lucknow) में बिताएंगे। इस दौरान वे योगी के मंत्रियों को मिशन 2024 के लिए सरकार (Government) की प्राथमिकताओं के बारे में बताएंगे। मोदी मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) के रात्रिभोज में भी शामिल होने के बाद देर रात दिल्ली रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री की इस कवायद को आगामी लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) की तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा है। पीएमओ के सूत्रों के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री की सक्रियता राजनीतिक दृष्टि से सबसे अहम इस सूबे में बढ़ेगी।
नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद पहला यूपी दौरा
पीएम मोदी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। मोदी, योगी के मंत्रियों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराएंगे। जनसरोकारों, गरीबों और विकास से जुड़ी योजनाओं को पूरा करने में तेजी लाने का मंत्र देंगे। इसके अलावा मंत्रियों को जनता से सीधा संवाद करने का भी सुझाव देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved