बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की सौगात (All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)) देंगे। सुबह 11:30 बजे मोदी बिलासपुर एम्स का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद यहीं लुहणू मैदान में जनसभा कर चुनावी शंखनाद करेंगे। बिलासपुर में अपने कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव (Kullu Dussehra Festival) में शिरकत कर दिव्य रथ यात्रा और देवताओं की भव्य सभा के साक्षी बनेंगे।
मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में शामिल होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राज्य की जनता को 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे।सबसे पहले 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स का उद्घाटन करेंगे।
इस अस्पताल की आधारशिला पीएम मोदी ने ही वर्ष 2017 में रखी थी। मोदी 1,611 करोड़ के उद्घाटन और अन्य शिलान्यास भी करेंगे। पीएम बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का उद्घाटन करेंगे। वहीं, बद्दी मेडिकल डिवाइस पार्क और भारतमाला परियोजना के तहत पिंजौर से नालागढ़ के बीच बनने वाले 31 किलोमीटर लंबे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का बिलासपुर से ही वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:20 बजे हेलीकाप्टर से बिलासपुर एम्स पहुंचेंगे। हेलीपैड से सीधे एम्स के सी ब्लॉक जाएंगे। वहां एम्स का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 2:00 बजे के करीब कुल्लू दशहरा महोत्सव के लिए रवाना होंगे। दशहरा महोत्सव 5 से 11 अक्तूबर तक चलेगा।
पीएम ने ट्वीट कर दी दौरे की जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अपनी गर्मजोशी और महान संस्कृति के लिए जाने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में आकर हमेशा खुशी होती है। मैं कल, 5 अक्टूबर को राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। इसमें शाम को कुल्लू दशहरा समारोह भी शामिल है।
मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग के अनुसार 5 अक्तूबर को मौसम साफ रहेगा। हालांकि एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए लुहणू मैदान में वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है। दावा किया गया है कि लुहणू जनसभा में एक लाख लोग पहुंचेंगे। इसको देखते हुए यहां 75,000 कुर्सियां लगाई गई हैं।
नड्डा, मांडविया, अनुराग, जयराम रहेंगे मौजूद
लुहणू में जनसभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा के प्रदेश के मंत्री व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved