नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे (Gujarat Visit) पर राज्य को 52,250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात (Gift of projects worth Rs 52,250 crore) देंगे। 25 फरवरी को सुबह प्रधानमंत्री बेट द्वारका मंदिर (Bet Dwarka Temple) में पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह करीब 8:25 बजे सुदर्शन सेतु का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, वह सुबह करीब 9.30 बजे द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे। दोपहर करीब एक बजे द्वारका में 4,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे एम्स राजकोट जाएंगे। रेसकोर्स ग्राउंड, राजकोट में लगभग 4:30 बजे 48,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला रखेंगे।
द्वारका में एक सार्वजनिक समारोह में पीएम मोदी लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह लगभग 2.32 किमी का देश का सबसे लंबा केबल सपोर्ट वाला पुल है। प्रधानमंत्री वाडिनार में पाइपलाइन, राजकोट-ओखा, राजकोट-जेतलसर-सोमनाथ और जेतलसर-वांसजालिया रेल विद्युतीकरण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
पीएम रविवार को वर्चुअल माध्यम से कल्याणी एम्स की सौगात देंगे। कल्याणी के बसंतपुर में 179.82 एकड़ में फैले इस एम्स को बनाने में कुल 1,754 करोड़ की लागत आई है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को 550 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें से प. बंगाल के बंदेल में 307 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में आने वाले प. बंगाल, झारखंड और बिहार में टेलीकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।
इससे पहले, अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर में रोड शो आयोजित किया। पीएम मोदी और भाजपा समर्थकों के बीच प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खासा उत्साह दिखा। सड़कों पर बड़ी संख्या में उमड़े प्रशंसकों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया था।
प्रधानमंत्री के पिटारे से निकल रहीं हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं
विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम मोदी स्थानीय जनता को संबोधित भी करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले पीएम मोदी का दौरा कई मायनों में अहम है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर गए थे। अपने संसदीय क्षेत्र में भी पीएम मोदी ने हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved