• img-fluid

    PM मोदी 24 अप्रैल को MP के इस जिले को देंगे करोड़ों की सौगात

  • April 17, 2023

    रीवा: साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं और प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां (both major parties) पूरी तैयारी में जुटी हुई हैं. सत्ताधारी बीजेपी (Ruling BJP) की बात करें तो उसके बड़े नेता लगातार मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं और अब आगामी 24 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्य की धरती यानी रीवा पहुंचेंगे. जहां पर कई सौगातें देते सकते हैं और जिसके लिए कई दिनों से तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

    आपको बता दें कि 24 अप्रैल को रीवा के एसएएफ मैदान में होने वाले पंचायती राज सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बताया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी से विंध्य को कई सौगातें मिलने के आसार हैं. हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भी तैयारियों का जायजा लेने अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे थे. जहां उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों को देखते हुए हर व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.


    बता दें कि चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टियां जनता को रिझाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. एक तरफ कांग्रेस की ओर से भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच पेश किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी नई योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के दावे कर रही है. जिसके लिए सरकार द्वारा आगामी 24 अप्रैल को पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं को उजागर करने के लिए पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

    जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने रीवा आ रहे हैं. इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्य को कई सौगात देंगे. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में करीब 7000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. रीवा में 24 अप्रैल को होने वाले पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होने आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस दिन रीवा को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है. बता दें कि जल्द रीवा जिले से वंदे भारत ट्रेन चलाने की भी संभावना जताई जा रही है.

    Share:

    17 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

    Mon Apr 17 , 2023
    1. ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह में तेज धूप ने ली 11 लोगों की जान, CM शिंदे ने की मुआवजे की घोषणा नवी मुंबई के खारघर में रविवार को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार (Maharashtra Bhushan Award) समारोह के दौरान कम से कम ग्यारह लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोगों को गर्मी से संबंधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved