img-fluid

धनतेरस पर PM मोदी मध्यप्रदेश के 4.5 लाख लोगों को देंगे बड़ी सौगात

October 17, 2022

सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्यप्रदेश के 4.5 लाख लोगों को धनतेरस पर गृह प्रवेश (home entry on dhanteras) कराने वाले हैं। पीएम मोदी धनतेरस यानी 22 अक्टूबर को 4.5 लाख लोगों का अपने घर का सपना पूरा करने जा रहे हैं। वे इन लोगों को गृह प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में सोमवार को मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान अनौपचारिक चर्चा में चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कूनो आए थे तब उन्होंने श्योपुर जिले में स्वसहायता समूहों की बहनों से संवाद किया था। अब वे साढ़े चार लाख लोगों को गृह प्रवेश कराने वाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के बाद से प्रदेश में अनेक अभियान शुरू हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीका से आए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। यह एक ऐसी घटना थी, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। यह किसी एक महाद्वीप से दूसरे में जानवरों का पहला ट्रांसलोकेशन है। भारत में सात दशक पहले चीते विलुप्त हो गए थे।


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 11 अक्टूबर को महाकाल महाराज की कृपा से बने श्री महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों से हुआ। इन दोनों प्रोग्राम की सफलता के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई। महाकाल लोक परिसर को देखने के लिए रोज तकरीबन एक लाख लोग आ रहे हैं। हर गांव से लोग जल लेकर निकलें और रुद्रसागर में अर्पित करें। इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने की आवश्यकता है।

Share:

MP: माँ की FIR करने थाने पंहुचा 3 साल का बच्चा, कहा- जेल में डाल दो

Mon Oct 17 , 2022
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur in Madhya Pradesh) में तीन साल का बच्चा उसकी मम्मी की शिकायत (mom’s complaint) करने पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस के सामने उसने मां की शिकायत की झड़ी लगा दी। उसका कहना था कि मेरी मम्मी ने मुझे मारा है और वो मेरी चॉकलेट (Chocolate) भी चुरा लेती हैं। उनको […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved