img-fluid

PM मोदी 14 मई को दाखिल करेंगे नामांकन, पर्चा भरने से पहले काशी में करेंगे रोड शो

May 03, 2024

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha seat) से 14 मई को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले 13 मई को वाराणसी में रोड शो (Road show in Varanasi on 13th May) भी करेंगे। बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को वोटिंग (Voting on Varanasi Lok Sabha seat on June 1) होगी। पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेशों के नेता मई के दूसरे सप्ताह से वाराणसी पहुंचना शुरु हो जाएंगे। यहां छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगे, पन्ना प्रमुखों के साथ बैठकें करेंगे और मतदाताओं से संपर्क भी करेंगे। इसके अलावा समाज के अलग-अलग लोगों के साथ बैठकें की जाएगी।

बनारस पहुंचने वाले नेताओं की सूची भी तैयार की जा रही है और कार्यकर्ताओं से भी सूची मांगी जा रही है। प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और गुजरात से आए जगदीश पटेल ने बैठकें शुरू कर दी हैं। इसमें महिला मोर्चा की भी प्रमुख भूमिका रहने वाली है। महिलाओं के ग्रुप के अलावा, युवा बाइकों से भी रहेंगे और नामाकंन के एक दिन पहले सभी शीर्ष नेता भी वाराणसी पहुंच जाएंगे। इसके बाद कुछ नेता मतदान तक बनारस में ही प्रवास करेंगे और यहां चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभालेंगे।


वहीं कुछ महिला नेताओं की एक सूची भी तैयार की जा रही है, अंतिम सप्ताह में कुछ छोटी-छोटी जनसभाएं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से भी कराई जाएंगी और ग्रामीण क्षेत्र में सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर जनसभाएं करेंगे। इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम मोदी को इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से टक्कर मिलेगी। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने सैयद नियाज अली मंजू को उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा ने इससे पहले अतहर जमाल लारी को टिकट दिया था लेकिन, उनका टिकट काटकर अब सैयद नियाज अली को मौका दिया है।

Share:

कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा शिवराज सिंह चौहान को दे पाएंगे चुनौती? जानिए रणनीति

Fri May 3 , 2024
विदिशा: मध्य प्रदेश की विदिशा संसदीय सीट (Vidisha parliamentary seat of Madhya Pradesh) सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. इस सीट पर बीजेपी से साढ़े 16 साल तक सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) प्रत्याशी है. जबकि उनके सामने कांग्रेस ने प्रतापभानु शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. खास बात यह है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved