img-fluid

पीएम मोदी आज फिर आएंगे वाराणसी, पूर्वांचल को देंगे रु. 3884 करोड़ की सौगात

  • April 11, 2025

    वाराणसी. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर रहेंगे. पीएम बनने के बाद से अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह 50वां दौरा है. उनका विमान सुबह 9:30 से 9:45 बजे के बीच लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होगा. यहां से वह हेलीकॉप्टर (Helicopter) में सवार होकर सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज पहुंचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.


    पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी काशी वासियों समेत पूर्वांचल क्षेत्र को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. वह 1629.13 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस तरह वह कुल 3884.18 करोड़ रुपये लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.

    पूरे भारत में जियोग्राफिकल इंडिकेशन (Geographical Indication) या जीआई टैगिंग के मामले में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है. अकेले वाराणसी क्षेत्र इस मामले में प्रथम स्थान पर है. भारत सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश को 21 जीआई सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं. इनमें से तीन संस्थाओं को पीएम मोदी के हाथों स्टेज पर यह सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके अलावा यूपी में आयुष्मान योजना के 70 वर्ष से ऊपर के लाभार्थी सबसे ज्यादा वाराणसी के हैं. इनमें से 3 बुजुर्गों को सांकेतिक तौर पर पीएम मोदी के हाथों आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा.

    यूपी की सभी डेयरी में दूध सप्लाई करने वालों को पीएम मोदी के हाथों 101 करोड़ रुपये का बोनस भी प्रदान किया जाएगा. जनसभा को संबोधित करने और वाराणसी में लगभग तीन घंटे बिताने के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से वापस लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर यहां से अपने विशेष विमान में सवार होकर दिल्ली लौटेंगे.

    पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

    1. जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण (उ०प्र० जल निगम ग्रामीण) 345.12 करोड़

    2. उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 43.85 करोड़

    3. बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 32.73 करोड़

    4. वाराणसी-अदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 21.98 करोड़

    5. रामनगर-पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 5.79 करोड़

    6. वाराणसी पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य (गृह) 24.96 करोड़

    7. पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षाकर्मी बैरक का निर्माण कार्य (गृह) 10.02 करोड़

    8. वाराणसी नगर के 06 वार्डों का सौन्दर्गीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य (पर्यटन) 27.33 करोड़

    9. वाराणसी में सामने घाट का पुनर्विकास कार्य (पर्यटन) 10.55 करोड़

    10. रामनगर, वाराणसी में शास्त्री घाट का पुनर्विकास कार्य (पर्यटन) 10.55 करोड़

    11. रोहनिया में माण्डवी तालाब का पर्यटन विकास कार्य (पर्यटन) 4.18 करोड़

    12. राजकीय पॉलिटेक्निक, ग्राम कुरु, पिंडरा का निर्माण कार्य (प्राविधिक शिक्षा) 10.60 करोड़

    13. सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय महावि‌द्यालय, ग्राम-बरकी, सेवापुरी का निर्माण कार्य (उच्च शिक्षा)
    7.60 करोड़

    14. वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य (महिला एवं बाल विकास) 12.00 करोड़

    15. वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य (बेसिक शिक्षा) 7.12 करोड़

    16. वाराणसी शहर में महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापित किये जाने का कार्य (वाराणसी विकास प्राधिकरण) 9.34 करोड़

    17. 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनै, साहूपुरी, चंदौली (यूपीटीसीएल) 493.97 करोड़

    18. 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, मछलीशहर जौनपुर (यूपीटीसीएल) 428.74 करोड़

    19. 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन, भदौरा गाजीपुर (यूपीटीसीएल) 122.70 करोड़

    पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

    1. लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी के समीप एनएच-31 पर अंडर पास टनल का निर्माण ( एन०एच०ए०आई०) 652.64 करोड़

    2. वाराणसी में विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण के कार्य (विद्युत) 584.41करोड़

    3. वाराणसी नगर में एम०एस०एम०ई यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य( एमएसएमई) 154.71

    4. वाराणसी रिंग रोड तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 161.36

    5. भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण (लोक निर्माण विभाग) 118.84

    6. मण्डुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण (लोक निर्माण विभाग) 56.73

    7. काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 23.66

    8. कुरु कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 18.08

    9. हाथीवार चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृ‌ढीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 6.62

    10. बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 9.85

    11. पुलिस लाइन वाराणसी में आवासीय छात्रावास का निर्माण कार्य (गृह) 76.42

    12. वाराणसी में थाना शिवपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य (गृह) 10.60

    13. वाराणसी में थाना मिर्जामुराद के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य (गृह) 7.99

    14. वाराणसी में थाना लालपुर पाण्डेयपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य (गृह) 7.31

    15. वाराणसी में थाना बडागाँव के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य (गृह) 7.14

    16. वाराणसी शहर में विभिन्न पार्को का सौंदर्गीकरण कार्य (वाराणसी विकास प्राधिकरण) 25.00

    17. वाराणसी मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्य (वाराणसी विकास प्राधिकरण) 12.00

    18. शिवपुर वाराणसी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य (वाराणसी विकास प्राधिकरण) 6.15

    19. भेलूपुर वाराणसी में ग्रिड से जुड़ा ग्राउंड रूफटॉप डब्ल्यूटीपी पर 1 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र (नगर विकास) 9.26

    20. वाराणसी शहर में स्मार्ट क्लास के साथ 77 प्राथमिक विद्यालय भवनों का नवीनीकरण (स्मार्ट सिटी मिशन) 12.60

    21. उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी में सिंथेटिक हॉकी टर्फ मैदान, फ्लड लाइट, दर्शक दीर्घा और खिलाड़ियों की सुविधाओं का निर्माण (स्मार्ट सिटी मिशन) 8.37

    22. वाराणसी की 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य (पंचायती राज) 30.50

    23. कस्तूरबा गाँधी वि‌द्यालय, चोलापुर, वाराणसी के भवन का निर्माण कार्य (बेसिक शिक्षा) 4.17

    24. 220 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य, सम्पूर्णानन्द विश्ववि‌द्यालय वाराणसी (यूपीटीसीएल) 191.14

    25. 132 केवी सबस्टेशन का निर्माण कार्य, गाजीपुर (यूपीटीसीएल) 59.50 करोड़

    Share:

    NIA को मिली तहव्वुर राणा की 18 दिन की कस्टडी, जांच एजेंसी ने मांगा था 20 दिन का रिमांड

    Fri Apr 11 , 2025
    नई दिल्ली. 26/11 मुंबई आतंकी (mumbai terrorist) हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर हुसैन राणा (Tahavvur Hussain Rana) को NIA कस्टडी में भेज दिया गया है. पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने देर रात तक चली सुनवाई के दौरान राणा को 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजने का आदेश दिया. विशेष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved