• img-fluid

    PM Modi आज आएंगे रीवा, हजारों करोड़ की परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित

    April 24, 2023

    रीवा (Rewa)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह (National Panchayati Raj Day Celebration) में शामिल होकर देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.30 बजे रीवा के एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होकर देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे।

    हजारों करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के 4.11 लाख हितग्राहियों (4.11 lakh beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana) को डिजिटल तरीके से गृह प्रवेश भी करायेंगे. साथ ही मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ रुपये लागत की 5 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास और 2300 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुरूआत करेंगे. अधिकारी ने बताया कि मोदी सुबह मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।


    जीईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
    उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, कपिल मोरेश्वर पाटील, प्रह्लाद सिंह पटेल एवं साध्वी निरंजन ज्योति उपस्थित रहेंगी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में आयोजन के दौरान पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे।

    ‘विकास की ओर साझे कदम’ अभियान का शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
    उन्होंने बताया कि ई-ग्राम स्वराज–सरकारी ई-मार्केटप्लेस एकीकरण का उद्देश्य पंचायतों को ई-ग्राम स्वराज प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हुए जीईएम के माध्यम से अपने सामानों और सेवाओं की विपणन में सक्षम बनाना है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ‘विकास की ओर साझे क़दम’ अभियान का भी शुरूआत भी करेंगे।

    35 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड सौंपेंगे पीएम मोदी
    उन्होंने कहा कि समावेशी विकास पर केन्द्रित इस अभियान में अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री लाभार्थियों को लगभग 35 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि इन कार्ड को सौंपने के साथ ही देश में स्वामित्व योजना में लगभग 1.25 करोड़ संपत्ति कार्ड वितरित किए जा चुके होंगे।

    Share:

    Earthquqake: न्यूजीलैंड में सुबह-सुबह आया भूकंप, 7.3 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी

    Mon Apr 24 , 2023
    वैलिंगटन (Wellington)। न्यूजीलैंड (New zealand) में भूकंप (Earthquqake) आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में भारतीय समयानुसार आज सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस (earthquake tremors felt) किये गए हैं. ये भूकंप न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह (Kermadec Islands) पर 7.3 की तीव्रता (magnitude of 7.3) से आया था. भूकंप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved