img-fluid

15 नवंबर को भोपाल आएंगे PM Modi, करेंगे हबीबगंज स्टेशन का लोकार्पण 

November 07, 2021

भोपाल। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chouhan Govt.) 15 नवंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने जा रही है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भोपाल आ रहे हैं।

यह जानकारी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में राजा शंकरशाह और रघुनाथशाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हमारे प्रधानमंत्री भोपाल आ रहे हैं, यह प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए गौरव का विषय है। इसे लेकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और वे प्रधानमंत्री जी के स्वागत तथा जनजातीय गौरव दिवस समारोह को और भी गौरवशाली बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री जी इस समारोह में ही जनजातीय विकासखंडों में घर-घर राशन योजना का भी शुभारंभ करेंगे।


 

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में पिछले कई सालों से मनाती आ रही है। इस बार भी भाजपा सरकार इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर करने जा रही है। इसमें 15 नवंबर को भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नव निर्मित वर्ल्ड क्लास हबीबगंज स्टेशन (Manufactured world class Habibganj station) का लोकार्पण भी करेंगे। कोरोना को देखते हुए सामाजिक दूरी के साथ करीब 2 लाख आदिवासियों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है।

Share:

पूरे पंजाब में अक्षय कुमार की नई फिल्म सूर्यवंशी का किया जा रहा विरोध, किसानों ने फाड़े पोस्टर

Sun Nov 7 , 2021
बरनाला । पंजाब (Punjab) के बरनाला शहर (Barnala City) में किसान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नई फिल्म सूर्यवंशी () का विरोध कर रहे हैं. किसानों की ओर से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे संघर्ष के चलते अक्षय कुमार की फिल्म का विरोध किया जा रहा है. बरनाला में शनिवार को भारतीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved