• img-fluid

    कल फिर MP दौरे पर रहेंगे PM मोदी, पिपरिया में जनसभा को करेंगे संबोधित

  • April 13, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in four phases in Madhya Pradesh) होना है। राजनीतिक दलों ने पहले चरण के साथ ही दूसरे चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को दूसरे चरण की होशंगाबाद सीट के पिपरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी (BJP candidate Darshan Singh Chaudhary) के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे। दर्शन सिंह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व विधायक संजय शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

    प्रथम चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले 16 अप्रैल को अमित शाह छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे। इसको लेकर पार्टी ने बैठक कर ली है। इससे पहले अमित शाह विधानभा चुनाव में छिंदवाड़ा आए थे। 16 अप्रैल को अमित शाह शाम चार बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। उनका फव्वारा चौक से छोटी बाजार तक रोड शो होगा। छिंदवाड़ा में उनकी एक सभा कराने को लेकर भी चर्चा हो रही है। हालांकि अभी यह तय नहीं हो सकी है।


    छिंदवाड़ा सीट कमलनाथ का गढ़ है। इस सीट पर अभी तक भाजपा के केंद्रीय नेताओं में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जनसभा कर चुके हैं। भाजपा ने छिंदवाड़ा सीट को जीतने पूरा जोर लगा दिया है। इस सीट को जीतने प्रदेश सरकार ने पूरा जोर लगा दिया है।

    प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होना है। इसमें पहले चरण में प्रदेश की 6 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, बालाघाट, मंडला और जबलपुर सीट शामिल है। इनमें छिंदवाड़ा सबसे हॉट सीट है। यहां से कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ प्रत्याशी हैं। वहीं, भाजपा ने विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है।

    Share:

    पिछड़ा, दलित, मुस्लिम मोर्चा ने सात प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की

    Sat Apr 13 , 2024
    लखनऊ । पिछड़ा, दलित, मुस्लिम मोर्चा (Backward, Dalit, Muslim Morcha) ने सात प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (First List of Seven Candidates) जारी की (Released) । लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रहे अपना दल (कमेरावादी) की पल्ल्वी पटेल और एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के साथ पिछड़ा, दलित, मुस्लिम मोर्चा (पीडीएमएम) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved