डेस्क। PM नरेंद्र मोदी गुरुवार एक जुलाई को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) में डॉक्टर्स को संबोधित करेंगे. एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, कल गुरुवार को पीएम मोदी IMA के एक प्रोग्राम को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करेंगे. दरअसल IMA द्वारा कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं.
वहीं दूसरी लहर (Second wave) में अब तक देशभर के करीब 800 डॉक्टर्स की मौत हो चुकी है. इन डॉक्टरों में सबसे ज्यादा मौत दिल्ली के डॉक्टर्स (Doctors in Delhi) की हुई है. एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अबतक 128 डॉक्टर्स लोगों की इलाज के दौरान इस वायरस के चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं.
बिहार में 115 डॉक्टरों की मौत
दिल्ली के बाद दूसरे स्थान पर बिहार में 115 डॉक्टरों की मौत हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरी लहर के दौरान 79 डॉक्टरों ने अपनी जान गवां दी. महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्य में क्रमश: 23 और 24 डॉक्टरों की मौत हुई. IMA के रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम मौत पांडिचेरी में हुई है. यहां केवल एक डॉक्टर की मौत हुई है.
वहीं रविवार को हुए मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने IMA के सभी डॉक्टरों को इस महामारी के दौरान अपनी सेवा जारी रखते हुए बीमार लोगों की मदद करने के लिए डॉक्टरों की प्रशंसा भी की. वहीं उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के योगदान का सम्मान करने के लिए हर साल की तरह, देश ने 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाएगा.
डॉ. विधानचंद्र राय के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है डॉक्टर्स डे
मालूम हो कि देश में 1 जुलाई को डॉ. विधानचंद्र राय के जन्मदिन के रूप में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. सबसे पहले इस दिवस को साल 1991 में मनाना शुरु किया गया था. यह दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. विधानचंद्र राय को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. इस अवसर पर देशभर में आम लोगों के बीच डॉक्टर के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved