• img-fluid

    PM मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, कोरोना के हालात पर कर सकते हैं बात

  • June 07, 2021

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश को आज शाम 5 बजे संबोधित करेंगे। इस आशय की जानकारी पीएमओ ने ट्वीट कर के दी है। पीएमओ के अकाउंट से ट्वीट किया गया कि – ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 7 जून को शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे।’

    माना जा रहा है कि पीएम देश में कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर एक खाका खींच सकते हैं। इसके साथ ही वह टीकाकरण के संबंध में भी देश का आह्वान कर सकते हैं। पीएम का संबोधन ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे गति पकड़ रही है। ऐसे में पीएम लोगों को दवाई और कड़ाई का संदेश एक बार फिर दे सकते हैं।

    गौरतलब है कि पीएम मोदी जिस दिन राष्ट्र को संबोधित करेंगे, उसी दिन सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में 61 दिन बाद सबसे कम मामले दर्ज किए गए। सोमवार को भारत में कोविड-19 के 1,00,636 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,09,975 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 14,01,609 हो गई है।


    मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2,427 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,49,186 हो गई। पिछले 45 दिनों में संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले छह अप्रैल को 24 घंटे में संक्रमण के 96,982 नए मामले सामने आए थे।

    आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 36,63,34,111 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,87,589 नमूनों की जांच रविवार को की गईं। नमूनों के संक्रमित आने की दर 6.34 प्रतिशत है। पिछले 14 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 6।21 प्रतिशत हो गई है।

    मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 14,01,609 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.85 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 76,190 की गिरावट आई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 25वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।

    Share:

    Realme के इस दमदार 32 इंच smart TV को कम कीमत में खरीदने का मौका, मिल रहा शानदार ऑफर

    Mon Jun 7 , 2021
    टेक कंपनी Realme की तीसरी एनिवर्सरी सेल चल रही है। जिसमें रियलमी के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। realme.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक सेल में रियलमी स्मार्टफोन्स के साथ-साथ रियलमी स्मार्ट टीवी को भी डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है। इस सेल का आखिरी दिन 8 जून को है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved