नई दिल्ली: एक ओर विराट कोहली (Virat Kohli) जिनके मैदान पर कदम रखते ही मानो दुनिया थम जाती है. करोड़ों भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के फैंस उनकी बैटिंग देखने के लिए हर काम छोड़ देते हैं. वहीं दूसरी ओर हैं पीएम मोदी (PM Modi) जिनका देश ही नहीं पूरी दुनिया में सम्मान है. पीएम मोदी जहां जाते हैं वहां के लोगों को अपना मुरीद बना लेते हैं. सवाल ये है कि दोनों में से किसके बारे में फैंस सबसे ज्यादा जानना पसंद करते हैं और इसका जवाब एक रिपोर्ट से मिला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया में सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों के मामले में पीएम मोदी ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉपुलेरिटी कमाल है और गूगल ने भी उनका लोहा माना है. पीएम मोदी ने साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गई एशियन पर्सनैलिटी की लिस्ट में नंबर 1 पोजिशन हासिल की है. विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें साल 2024 में गूगल में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च के मामले में शाहरुख खान भी टॉप 5 में रहे. शाहरुख खान का नंबर 5 रहा. बीटीएस वी और बीटीएस जंगकूक को भी एशिया में सबसे ज्यादा गूगल सर्च किया गया है.
वैसे आने वाले समय में विराट कोहली सर्च के मामले में टॉप पर आ सकते हैं. वो इसलिए क्योंकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कदम रख दिया है. विराट कोहली के हर कदम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मीडिया के अलावा दुनियाभर के मीडिया की नजरें हैं और उन्हें जबरदस्त कवरेज भी मिल रही है.
अब विराट कोहली पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा. विराट कोहली की फॉर्म बेहद खराब है. वो न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दोनों ही टेस्ट सीरीज में फेल रहे. अब देखना ये है कि वो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कैसा प्रदर्शन करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में विराट ने 8 टेस्ट शतक लगाए हैं और उनसे फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved