नई दिल्ली: एक्टर विक्रांत मैसी आज के दिन सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है. 37 साल के विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि अब उनकी घर वापसी का वक्त आ गया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि 2025 में आने वाली दो फिल्में उनकी आखिरी होंगी.
विक्रांत मैसी ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला किया हो, लेकिन उनकी नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी पाई है. 21 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में अपनी कैबिनेट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखा था.
अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसे देखा है. सोमवार, 2 दिसंबर की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी. शाम 4 बजे इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन संसद में किया गया था. संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में पीएम संग एनडीए के सदस्यों ने भी इस फिल्म को देखा. इसके अलावा फिल्म की टीम से प्रोड्यूसर एकता कपूर, डायरेक्टर धीरज सरना, एक्टर विक्रांत मैसी, ऋद्धि डोगरा, राशी खन्ना भी यहां मौजूद थे. एकता के पिता और सीनियर एक्टर जितेंद्र भी स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली आए थे.
स्क्रीनिंग के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने का अवसर मिलना उनकी जिंदगी का सबसे हाईएस्ट पॉइंट है. उन्होंने कहा कि वो नर्वस है और ऐसे में अपनी भावनाओं को खुलकर शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं. प्रधानमंत्री और कैबिनेट के सदस्यों के साथ फिल्म देखने के बाद विक्रांत के चेहरे पर अलग ही खुशी थी. हालांकि यहां उन्होंने अपने फिल्म इंडस्ट्री से रिटायरमेंट पर पूछे गए सवालों को इग्नोर किया.
इससे पहले मोदी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की तारीफ में X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर की थी. अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था- बहुत अच्छे से कहा है. ये अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है और वो भी उस तरीके से जिसे आम आदमी देख सके. झूठ कुछ ही वक्त के लिए दुनिया के सामने रह सकता है. अंत में सत्य ही मायने रखता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखा था. इतना ही नहीं, फिल्म देखने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात एक्टर विक्रांत मैसी से भी हुई थी. विक्रांत, सीएम से मिलने के लिए उनके लखनऊ ऑफिस पहुंचे थे. इस मुलाकात की फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को उत्तरप्रदेश समेत गुजरात, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया था. रिलीज के 18 दिन बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. फिल्म ने अभी तक लगभग 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसकी पहले दिन की कमाई 1.25 करोड़ रुपये थी, जो एक्टर विक्रांत मैसी के करियर की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. धीरज सरना के निर्देशन और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी के साथ ऋद्धि डोगरा और राशी खन्ना ने काम किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved