img-fluid

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के कायल हुए PM मोदी, बोले- क्रिकेट प्रेमी पीढ़ियों तक रखेंगे याद..,

November 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। आईसीसी वनडे वर्ल्डकप (ICC ODI World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल (India vs New Zealand 1st Semi Final) में भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand ) को 70 रन से हराकर भारत ने फाइनल में एंट्री कर ली है. भारत 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है. भारत की जीत के साथ ही देशभर में जश्न का माहौल है. भारत की जीत पर PM मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है।


पीएम मोदी ने X पर लिखा कि आज का सेमीफ़ाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा. शामी बहुत अच्छा खेले. उन्होंने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई. अब हम ट्रॉफी के एक कदम और करीब हैं. पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन से हर भारतीय बेहद खुशी और बेहद गर्व से भर गया है. विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड स्थापित करने वाला शतक और 7 विकेट लेने पर मोहम्मद शमी को बधाई. देश एक रोमांचक फाइनल का इंतजार कर रहा है।

Share:

UP: इटावा में 12 घंटे के भीतर दूसरा ट्रेन हादसा, वैशाली एक्सप्रेस में भी लगी आग

Thu Nov 16 , 2023
इटावा (Etawah)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में दूसरा बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट (Second major train accident) हो गया. यहां दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस (Delhi-Saharsa Vaishali Express catches fire) में आग लग गई. पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच (s6 coach) में यह घटना हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved