• img-fluid

    PM मोदी 7 और 8 जुलाई को चार राज्यों का करेंगे दौरा, 50 योजनाओं की देंगे सौगात

  • July 05, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सात और आठ जुलाई को चार राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और तेलंगाना (Telangana) का दौरा करेंगे। वह 36 घंटों के भीतर करीब दर्जन भर कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वह लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की करीब 50 परियोजनाओं की सौगात देंगे।

    उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रस्तावित दौरा भाजपा के लिए काफी अहमियत रखता है। प्रधानमंत्री पांच शहरों गोरखपुर, वाराणसी, बीकानेर, रायपुर और वारंगल में लगभग एक दर्जन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह लगभग 50 परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

    सात तारीख को प्रधानमंत्री सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें रायपुर विशाखापत्तनम कॉरिडोर छह लेन खंड की आधारशिला शामिल है। इसके बाद वह एक जनसभा में भाग लेंगे।


    गीता प्रेस के कार्यक्रम में होंगे शामिल
    इसके बाद प्रधानमंत्री गोरखपुर जाएंगे और गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह तीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। गोरखपुर से प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां वह कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन का लोकार्पण करेंगे। वह एनएच-56 (वाराणसी-जौनपुर) को चार लेन बनाने से जुड़े कार्यक्रम का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण का शिलान्यास भी करेंगे।

    वारंगल में होगी जनसभा
    आठ जुलाई को प्रधानमंत्री वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल तक यात्रा करेंगे। वहां वह नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री एनएच-563 के करीमनगर-वारंगल खंड को फोर लेने करने से जुड़े कार्य की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद, वह वारंगल में एक जनसभा में भाग लेंगे।

    बीकानेर में भी कई कार्यक्रम
    इसके बाद मोदी वारंगल से बीकानेर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस-वे के विभिन्न खंडों को समर्पित करेंगे। वह ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर चरण-1 के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन भी समर्पित करेंगे। वह बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद वह एक सार्वजनिक बैठक में भी भाग लेंगे।

    Share:

    बाइडन की गैरमौजूदगी में व्हाइट हाउस में मिला कोकीन, एजेंसियों में हड़कंप; ड्रग्स के अंदर पहुंचने पर सवाल

    Wed Jul 5 , 2023
    वाशिंगटन। अमेरिका के व्हाइट हाउस में रविवार देर रात गुप्त सेवा के अधिकारियों की गश्त के दौरान संदिग्ध सफेद पाउडर मिलने से हलचल मच गई। अधिकारियों ने आनन-फानन में भवन को बंद करवा दिया और जांच पड़ताल की। शुरुआती जांच में पता चला है कि पाउडर कोकीन है। हालांकि, जब व्हाइट हाउस में यह सब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved