बड़ी खबर

PM MODI ने किया देशवासियों से टीका उत्सव को सफल बनाने का आग्रह

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  ने देशवासियों से कोरोना महामारी (Corona epidemic) के खिलाफ देश भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज से शुरू किये जा रहे टीका उत्सव (Tika Utsav) को पूरी तरह सफल बनाने का आग्रह किया है। श्री मोदी ने रविवार को टि्वट कर लोगों से कहा, “आज से हम सभी, देशभर में टीका उत्सव (Tika Utsav across the country) की शुरुआत कर रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई (fight against Corona) के इस चरण में देशवासियों से मेरे चार आग्रह हैं…।

प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने नमो ऐप (Namo App) पर अपने चारों आग्रह के बारे में विस्तार से लिखा है। उन्होंने कहा है, “ आज 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं। ये ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती (Baba Saheb Ambedkar Jayanti) तक चलेगा। ये उत्सव, एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है। इसमें हमें व्यक्तिगत साफ सफाई के साथ ही सामाजिक साफ सफाई पर विशेष बल देना है।



उन्होंने कहा, “ हमें ये चार बातें, जरूर याद रखनी है। प्रत्येक व्यक्ति एक व्यक्ति को टीका लगवाये, यानि जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें। प्रत्येक व्यक्ति एक व्यक्ति की उपचार में मदद करे। यानि जिन लोगों के पास उतने साधन नहीं हैं, जिन्हें जानकारी भी कम है, उनकी कोरोना के इलाज में सहायता करें। प्रत्येक व्यक्ति एक व्यक्ति को सुरक्षित बनाये, यानि मैं स्वयं भी मास्क पहनूं और इस तरह स्वयं को भी बचाऊं और दूसरों को भी बचाऊं, इस पर बल देना है।”

श्री मोदी ने कहा , “चौथी अहम बात, किसी को कोरोना होने की स्थिति में, ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाने का नेतृत्व समाज के लोग करें। जहां पर एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस आया है, वहां परिवार के लोग, समाज के लोग ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाएं। भारत जैसे सघन जनसंख्या वाले हमारे देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का एक महत्वपूर्ण तरीका ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ भी है।”

उन्होंने कहा, “एक भी पॉजिटिव केस आने पर हम सभी का जागरूक रहना, बाकी लोगों की भी टेस्टिंग कराना बहुत आवश्यक है। इसके साथ ही जो टीका लगवाने का अधिकारी है, उसे टीका लगे, इसका पूरा प्रयास समाज को भी करना है और प्रशासन को भी। एक भी वैक्सीन का नुकसान ना हो, हमें ये सुनिश्चित करना है। हमें जीरो वैक्सीन वेस्ट की तरफ बढ़ना है। इस दौरान हमें देश की वैक्सीनेशन क्षमता के ऑप्टिमम यूटिलाइजेशन की तरफ बढ़ना है। ये भी हमारी कपैसिटी बढ़ाने का ही एक तरीका है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “ हमारी सफलता इस बात से तय होगी कि ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ के प्रति कितनी जागरूकता हम लोगों में है। हमारी सफलता इस बात से तय होगी कि जब जरूरत न हो, तब हम घर से बाहर न निकलें। हमारी सफलता इस बात पर तय होगी कि जो टीका लगवाने का अधिकारी है, उसे टीका लगे। हमारी सफलता इस बात पर तय होगी कि हम मास्क पहनने और अन्य नियमों का किस तरह पालन करते हैं।”

उन्होंने कहा कि इन चार दिनो में व्यक्तिगत स्तर पर, समाज के स्तर पर और प्रशासन के स्तर पर हमें अपने-अपने लक्ष्य बनाने हैं, उन्हें प्राप्त करने के लिए पूरा प्रयास करना है। “ मुझे पूरा विश्वास है, इसी तरह जनभागीदारी से, जागरूक रहते हुए, अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, हम एक बार फिर कोरोना को नियंत्रित करने में सफल होंगे। याद रखिए- दवाई भी, कड़ाई भी।”

Share:

Next Post

10 अप्रैल 2021: इंदौर के इन इलाकों मे है कोरोना के मरीज -

Sun Apr 11 , 2021
  सुदामा नगर और राजेंद्र नगर में फिर मिले दर्जनों मरीज इंदौर। कोरोना के हॉट स्पॉट सुदामा नगर में फिर बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 34 संक्रमित मरीज मिले है, वहीं राजेंद्र नगर में भी 24 संक्रमित मरीज मिले है। पूरे जिले में 14 क्षेत्र ऐसे है जहां से 10 या उससे अधिक […]