img-fluid

पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण

July 11, 2022


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सुबह नए संसद भवन की छत पर (On the Roof of the New Parliament House) 6.5 मीटर लंबे (6.5 M. Long) कांस्य राष्ट्रीय प्रतीक (Bronze National Emblem) का अनावरण किया (Unveils) । वहीं इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद के काम में लगे कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की।


बता दें कि कांस्य से बने इस राष्ट्रीय प्रतीक का कुल वजन 9,500 किलोग्राम और ऊंचाई 6.5 मीटर है। इसे नए संसद भवन के सेंट्रल फोयर के शीर्ष पर स्थापित किया गया है। इसे सहारा देने के लिए 6,500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का निर्माण भी किया गया है।

नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक की ढलाई की अवधारणा स्केच और प्रक्रिया मिट्टी मॉडलिंग/कंप्यूटर ग्राफिक से कांस्य कास्टिंग और पॉलिशिंग तक तैयारी के आठ अलग-अलग चरणों से गुजरी है। इस स्तंभ को क्रेन के जरिए नए संसद भवन के छत पर स्थापित किया गया है।

नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक के अनावरण के अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Share:

अबू सलेम प्रत्यर्पण के दौरान पुर्तगाल से किए वादे का सम्मान करने को केंद्र बाध्य : सुप्रीम कोर्ट

Mon Jul 11 , 2022
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को कहा कि केंद्र (Center) प्रत्यर्पण के दौरान (During Extradition) पुर्तगाल से किए गए वादे (Promise made to Portugal) का सम्मान करने (To Honor) और गैंगस्टर अबू सलेम (Gangster Abu Salem) की 25 साल की सजा पूरी होने पर (On Completion of 25 Years of Sentence) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved