img-fluid

पीएम मोदी आज से आंध्र-केरल के दो दिवसीय दौरे पर, 4000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

January 16, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज से दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण भारत की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरे के क्रम में वह 16 और 17 जनवरी को आंध्र प्रदेश और केरल (Andhra Pradesh and Kerala) जाएंगे। इस दौरान वह कोचीन शिपयार्ड लि. (सीएसएल) में न्यू ड्राई डॉक और इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (आईएसआरएफ) सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन (inauguration of projects) करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके इस दौरे के बारे में जानकारी दी है।


प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं स्वापक अकादमी (एनएसीआईएन) के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसके अगले दिन यानी बुधवार को पीएम केरल पहुंचेगे। यहां वे गुरुवयूर और त्रिप्रयार रामास्वामी मंदिर में पूजा करेंगे।

पीएमओ ने यह भी बताया कि बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री कोच्चि में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनओं में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के एलपीजी आयात टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है।

Share:

एनर्जी सेक्टर में अंबानी ने अडानी को पछाड़ा, अब सरकार रिलायंस को देगी इंसेंटिव

Tue Jan 16 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । एनर्जी सेक्टर (energy sector) के बड़े प्रोजेक्ट के लिए सरकार (Government) से इंसेंटिव (incentive) पाने की रेस में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस (reliance) ने गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी को पछाड़ दिया है। दरअसल, अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved