img-fluid

पीएम मोदी आज दो आयुर्वेद संस्थान देश को करेंगे समर्पित

November 13, 2020

नई दिल्ली । राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (13 नवंबर) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात में आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन करेंगे। राजस्थान और गुजरात में आयुर्वेद संस्थान के उद्घाटन का कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इसे देखने की भी अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम की जानकारी बीजेपी के ट्विटर पेज पर भी दी गई है। बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर ट्वीट कर लिखा है, ”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भारतीय आयुर्वेद शिक्षण एवं अनुसंधान संस्‍थान (ITRA), जामनगर और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA), जयपुर का उद्घाटन करेंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले आयुर्वेद संस्थान के उद्घाटन का कार्यक्रम बीजेपी के तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव देखा जा सकता है। बताते चलें कि साल 2016 से देश में आयुर्वेद दिवस हर साल धनवंतरी जयंती के मौके पर मनाया जाता है। आज यानि, 13 दिसंबर को धनवंतरी जयंती है।

Share:

फेसबुक एक्शन लेता तो रोका जा सकता था दिल्ली दंगा

Fri Nov 13 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने फेसबुक के अधिकारियों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले कंटेंट को जानबूझ कर नजरअंदाज करने से संबंधित आई शिकायतों की सुनवाई करते हुए गुरुवार को भी बैठक की। समिति के अध्यक्ष राघव चड्ढा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान फेसबुक के पूर्व कर्मचारी मार्क एस. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved