नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार यानी आज 73 साल के हो गए। देशभर में प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक उनका जन्मदिन (Celebrate birthday) पूरे जोश के साथ मना रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन से दो दिन पहले आए एक सर्वे में वे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद (Most liked leaders in the world) किए जाने वाले नेता हैं।
मॉर्निंग कंसल्ट के ताजा सर्वे में पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा अप्रूवल रेटिंग हासिल की है। 76 फीसदी लोगों ने मोदी के नेतृत्व को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात (Gujarat) के वडनगर (Vadnagar) में हुआ था, जो उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिले का एक छोटा और साधारण शहर है। हर साल लोग पीएम मोदी के जन्मदिन उनसे जुड़े कई किस्से और कहानियां शेयर करते रहे हैं।
कंडक्टर से भिड़ गए थे मोदी
गुजरात के आरएसएस कार्यकर्ता निताबेन सेवक (RSS worker Nitaben Sevak) ने भी पीएम मोदी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे नरेंद्र मोदी एक बुजुर्ग महिला के लिए बस कंडक्टर से भिड़ गए थे। निताबेन ने बताया, “तब मोदी जी हमारे प्रचारक थे। यह 80 के दशक की बात होगी। मैं एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बस में उनके साथ जा रहा था। एक बुजुर्ग महिला बस में चढ़ी। तभी कंडक्टर टिकट लेकर उनके पास आया। इस दौरान बुजुर्ग महिला ने कंडक्टर को उस जगह के बारे में बताया जहां वह जाना चाहती थी। लेकिन पता चला कि वह गलत बस में चढ़ गई थी, लेकिन कंडक्टर ने बस रोककर महिला को उतारने से मना कर दिया।” उन्होंने कहा कि कंडक्टर बुजुर्ग महिला पर आरोप लगा रहा था।
‘क्यों, हीरो, कुछ समझ आया।’
नरेंद्र मोदी ये सब देख रहे थे। निताबेन ने कहा कि मोदी जी खड़े हुए और उस आदमी से भिड़ गए। उन्होंने उसे डांटा और तब तक उससे भिड़े रहे जब तक कि बस रोक नहीं दी गई। इसके बाद वृद्ध महिला बस से उतर गईं। बुजुर्ग महिला को बस से उतारने के बाद, नरेंद्र मोदी ने कंडक्टर से फिर बात की। उन्होंने कहा, ‘क्यों, हीरो, कुछ समझ आया। मुझे उम्मीद है कि जो मैंने कहा वो तुम्हें अच्छे से समझ आ गया होगा। यह सब दोबारा नहीं होना चाहिए। बेसहारा लोगों के प्रति सम्मान दिखाओ।’ संघ प्रचारक से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़े ऐसे अनेकों किस्से हैं।
ऐसे जन्मदिन मनाएगी भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अलग-अलग तरीकों से पीएम का जन्मदिन मना रही है। उदाहरण के तौर पर त्रिपुरा की बीजेपी इकाई ने पीएम मोदी के जन्मदिन के जश्न को ‘नमो विकास उत्सव’ नाम दिया है। वहीं गुजरात भाजपा इकाई 17 सितंबर को उत्सव शुरू करेगी और गांधी जयंती पर इसका समापन करेगी। गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा है कि पार्टी नवसारी जिले में 30,000 स्कूली लड़कियों के लिए बैंक खाते खोलेगी. इसके अलावा, भाजपा युवा मोर्चा गुजरात के सभी जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। वहीं पीएम मोदी आज अपने 73वें जन्मदिन पर द्वारका में ‘यशोभूमि’ का लोकार्पण करेंगे। यह कन्वेंशन सेंटर है, जो 73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बना है, इसमें मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन रूम और 11,000 प्रतिनिधियों को रखने की कुल क्षमता वाले 13 मीटिंग रूम शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved