नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पास कुल 2.33 करोड़ की संपत्ति (Property) है. पिछली साल की तुलना में पीएम मोदी की संपत्ति में 26.13 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं पीएम मोदी के पास गांधीनगर (Gandhinagar) में जो जमीन थी, वो उन्होंने दान कर दी. ऐसे में अब उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर PM की संपत्ति का डिक्लेरेशन किया गया है. इसके मुताबिक, पीएम मोदी के पास जो चल संपत्ति है, उसमें से ज्यादातर बैंक में जमा है. इनता ही नहीं पीएम मोदी के पास कोई बॉन्ड, म्यूचुअल फंड या शेयर नहीं है. न ही उनके पास खुद का कोई वाहन है. हालांकि, पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां हैं.
पिछले साल तक 2.23 करोड़ संपत्ति थी
पीएम मोदी के पास 31 मार्च 2021 तक 2,23,82,504 की चल संपत्ति और 1.1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति थी. उन्होंने अब अचल संपत्ति को दान कर दिया है. 31 मार्च 2022 तक पीएम के पास कोई संपत्ति नहीं है. जबकि उनकी संपत्ति अब बढ़कर 2.33 करोड़ रुपए हो गई है. पीएम मोदी के पास 35250 रुपए कैश भी है. इतना ही नहीं उनके पास 189305 रुपए की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved