नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण में देशभर की 93 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग (election Commission) के मुताबिक 5 बजे तक 60 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बीच पीएम मोदी और अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad, Gujarat) में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। पीएम मोदी मतदान के बीच आज एमपी के धार (MP, Dhar) पहुंचे यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 सीट इसलिए जीतना चाहता हूं कि ताकि कांग्रेस अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का बार-बार अपमान किया। विपक्षी दल बोल रहे हैं कि संविधान निर्माण में बाबा साहेब की बहुत ही कम भूमिका थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का परिवार बाबा साहेब से नफरत करता है। इसी नफरत के क्रम में आज उन्होंने एक बड़ी चाल चली है वे कह रहे हैं कि संविधान बनाने में नेहरू जी भूमिका सबसे ज्यादा थी। कांग्रेस के लोग एक और अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गई तो वे संविधान बदल देंगे। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है।
पीएम ने कहा कि हमें 2014 और 2019 में लगातार दो बार 400 से अधिक सांसदों का समर्थन हासिल था लेकिन हमनें इसका उपयोग धारा 370 को खत्म करने के लिए किया। एससी-एसटी आरक्षण को आगे बढ़ाने के लिए किया। एक आदिवासी बेटी को पहली बार देश का राष्ट्रपति बनाने के लिए किया। पीएम ने कहा कि मैं 400 सीटें इसलिए चाहता हूं ताकि इंडिया गठबंधन की हर साजिश को रोक सकूं। ताकि कांग्रेस फिर से कश्मीर में धारा 370 न लगा दे। ताकि अयोध्या में राम मंदिर पर फिर से बाबरी ताला न लगवा दे। मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में विपक्ष हार गया, दूसरे चरण में विपक्ष पूरी तरह खत्म हो गया और तीसरे चरण में जो बचा है वो भी ढह जाएगा। उन्होंने कहा कि वंशवादी लोगों ने पहले इतिहास को विकृत किया इसके बाद देश के महान सपूतों को भूला दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved