नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से ‘दुबई एक्सपो 2020’ (‘Dubai Expo 2020’) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वैश्विक नेताओं को भारत में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अवसरों की भूमि है। यहां कला, वाणिज्य, उद्योग और शिक्षा जैसे हर क्षेत्र में अवसर उपलब्ध है। वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के युवा प्रतिभावान हैं और वे तकनीक, शोध और नवाचार क्षेत्र में निरंतर प्रगति को अग्रसर हैं।
भारत के आर्थिक परिदृश्य की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विरासत और स्टार्टअप माहौल के मिले-जुले प्रभाव से देश निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। इस अवसर पर दुबई एक्सपो में भारतीय पवेलियन के विषय ‘ओपन, अपॉर्चुनिटी एंड ग्रोथ’ का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे ‘ओपन देश’ है। यह नवाचार और निवेश के क्षेत्र में खुला माहौल प्रदान करता है।
भारत की सकारात्मक आर्थिक स्थितियों का उल्लेख करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी के चलते वह सभी को भारत आने और निवेश करने का आमंत्रण देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में कई अवसर मौजूद हैं। निवेशकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत उन्हें अधिकतम प्रगति प्रदान करेगा। भारत आएं और हमारी विकास गाथा का हिस्सा बने। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में भारत में कई तरह के रिफॉर्म किए गए हैं। भारत में सांस्कृतिक, भाषाई, खानपान कला, संगीत और नृत्य के क्षेत्र में विविधताएं मौजूद हैं। यह सभी भारतीय पवेलियन में दिखाई देती हैं।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान यूएई सरकार को एक्सपो के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि एक्सपो से भारत और यूएई के ऐतिहासिक संबंध और मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री इससे पहले एक ट्वीट में भारतीय पवेलियन की कुछ तस्वीरें साझा कर लोगों से यहां जाने का अनुरोध किया। इसमें भारतीय पवेलियन में अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति भी दर्शाई गई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved