कोलकाता । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) का दौरा करेंगे। इस दौरान वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित राज्य में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बहुप्रतीक्षित हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी (The much awaited Howrah and New Jalpaiguri) को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि मोदी कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद (एनजीसी) की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। वह 2,550 करोड़ रुपये से अधिक की कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही वह न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला भी रखेंगे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर राष्ट्रीय जल एवं स्वच्छता संस्थान का भी उद्घाटन किया जाएगा।
पीएमओ की ओर से कहा गया है कि सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम उठाते हुए मोदी कोलकाता में एनजीसी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों के साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों के भी भाग लेने की उम्मीद है।
एनजीसी गंगा और उसकी सहायक नदियों में प्रदूषण को रोकने और उनके कायाकल्प के लिए अभियान चलाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved