नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 सितंबर को गुजरात का दौरा करने वाले है. यहां पीएम 8,600 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि पीएम गुरूवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन भी करेंगे.
इसके साथ ही पीएम 29 सितंबर को सूरत में 3,400 करोड़ रुपए की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें जल आपूर्ति, निकासी, ड्रीम सिटी, जैव विविधता पार्क और इंफ्रास्टक्चर से जुड़ी विकास परियोजनाएं शामिल हैं.
पीएम राष्ट्रीय खेलों का उद्धाटन भी करेंगे
इसके बाद प्रधानमंत्री भावनगर का दौरा करेंगे जहां वह 5,200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक पहलों व प्रोजेक्टस् का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री यहां विश्व के पहले सीएनजी टर्मिनल और ब्राउनफील्ड बंदरगाह की आधारशिला रखेंगे. इस बंदरगाह को 4,000 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा. यह बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा.
इसके अलावा प्रधानमंत्री भावनगर क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे. यह केंद्र 20 एकड़ जमीन पर फैला है और 100 करोड़ रुपए की लागत बनाया गया है. पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के बाद खिलाड़ियों को संबोधित भी करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान वह विश्व स्तरीय स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved